IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। कई टीमों ने इस सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी करी है जबकि कुछ के लिए ये सीजन अभी तक भुलाने वाला रहा है जिसमें आईपीएल (IPL) की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) मौजूद है।
दोनों इस समय प्वाइंट्स टेबल में नीचे विराजमान है और अगर अब वो मैच जीतना नहीं शुरू करती है तो उनका इस सीजन के लिए खेल समाप्त हो सकता है। वहीं भारत में क्रिकेट का सिलसिला रुकता नहीं है बल्कि ये 12 महीने चलता रहता है। आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) की क्रिकेट शुरू हो जाएगी।
इस बार टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup) में भी हिस्सा लेना है। जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है और टीम में जगह बनाने के लिए आइपीएल बहुत बड़ा योगदान देने वाला है। जो भी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसकी टीम में जगह बन सकती है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार एशिया कप (Asia Cup) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
भारत में टी20 फॉर्मेट में होना हैं Asia Cup
एशिया कप (Asia Cup) के होस्टिंग राइट्स इस बार भारत के पास है। हालांकि इसका आयोजन भारत में होगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) ही थी जहां पर भारतीय टीम ने जाने से मना कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने भी कहा था कि वो भारत में कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेगा इसलिए अभी इसका निर्णय नहीं लिया गया है कि एशिया कप का आयोजन कहां पर होना है।
अगर पाकिस्तान की टीम आने से मना कर देती है तो इसे श्रीलंका या दुबई में शिफ्ट किया जा सकता है। एशिया कप का आयोजन इस बार सितंबर में होगा और इस बार ये वनडे की जगह पर टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) है इसलिए टीमों की तैयारियां हो सकें इसलिए इसे टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराया जाएगा।
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी
एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर सकते है। सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट मे टीम इंडिया के कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है।
उन्होंने परमानेंट कप्तान बनने के बाद से अभी तक 4 सीरीज में कप्तानी की है जिसमें वो हर सीरीज जीते है। यहीं नहीं उन्होंने परमानेंट कप्तान बनने के बाद से 15 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम इंडिया ने 13 मैच में जीत दर्ज की है लेकिन जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है तब से उनकी बल्लेबाजी में फॉर्म कहीं खो सी गई है।
Also Read: CSK में लड़ाई! आपस में ही भिड़े Ruturaj Gaikwad और MS Dhoni, जानें ड्रेसिंग रूम की पूरी इनसाइड स्टोरी
कप्तान बनने के बाद से सूर्या सिर्फ एक मैच में पचासा मार पाए है जबकि बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन फीका रहा है। टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup) की चैंपियन है और वो अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी। ये एशिया कप टीम इंडिया के लिए इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी अच्छे से की जा सकें।
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Team India में वापसी
वहीं एशिया कप में टीम इंडिया के तुरुप के इक्के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 फॉर्मेट में आराम दिया गया था लेकिन अब एशिया कप जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट में उनकी वापसी हो सकती है। बुमराह के आने के बाद टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइनअप और ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
बुमराह के वर्क लोड को देखते हुए ही उन्हें अभी तक आराम दिया गया था और टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना था जहां पर बुमराह की जरूरत ज्यादा थी इसलिए उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था और उनकी अबसेंस में नए गेंदबाजों को ट्राय किया जा रहा था। बुमराह और अर्शदीप (Arshdeep Singh) की जोड़ी फिर से टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक साथ खेलते हुए दिखेगी।
शुभमन गिल की हो सकती हैं वापसी
टीम इंडिया के व्हाइट बॉल में उपकप्तान शुभमन गिल (Asia Cup) की भी टीम में वापसी हो सकती है। गिल को भी टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर टी20 फॉर्मेट से आराम दिया गए था लेकिन अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है और अब उनके फोकस टी20 वर्ल्ड कप की तरफ शिफ्ट हो रहा है इसलिए अब गिल की वापसी हो सकती है।
वैसे भी गिल इस समय काफी शानदार फॉर्म में है और आईपीएल (IPL) में लगातार वो रन बना रहे है। गिल टीम इंडिया के उपकप्तान है तो उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह भी अपने आप बन जाती है और ऐसे में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में से किसी एक को ही टीम में मौका मिल सकता है।
IPL 2025 तय करेगा टीम में जगह
सैमसन को कीपर होने के चलते पहले मौका दिया जा सकता है क्योंकि आईपीएल (IPL) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खराब फॉर्म से जूझ रहे है इसलिए गिल के साथ सैमसन ओपन कर सकते है। सैमसन ने फॉर्म में वापसी कर ली है और अब वो ऑरेंज कैप को दौड़ में भी चल रहे है जबकि ऋषभ पंत का इस सीजन सबसे ज्यादा स्कोर मात्र 21 रन है और बाकी वो हर मैच में बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे है।
एशिया कप 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया–
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप 2025 में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी एशिया कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: PSL खेलने लायक नहीं हैं ये 2 विदेशी खिलाड़ी, लेकिन IPL 2025 खेलकर कमा रहे करोड़ों रूपये