Netherlands national cricket team: कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल की दो बेहतरीन टीमों में शुमार हैं और इन दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। बोर्ड ने नीदरलैंड्स टी20 सीरीज के लिए केकेआर और डीसी के दो खिलाड़ियों समेत स्क्वाड में कुल 25 खिलाड़ियों को मौका दिया है।
30 अगस्त से शुरू होगी Netherlands टी20 सीरीज
बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन करने का फैसला किया है। यह सीरीज 30 अगस्त से शुरू होने जा रही है। बांग्लादेश टी20 सीरीज का आयोजन बांग्लादेश में होने जा रहा है।
ज्ञात हो कि इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबला सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 30 अगस्त, दूसरा 1 सितंबर और तीसरा 3 सितंबर को खेला जाएगा।
KKR-DC के इन दो खिलाड़ियों को मिला है मौका
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम (Netherlands Team) के साथ होने जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड में कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के जिन दो खिलाड़ियों को शामिल किया है वह कोई और नहीं बल्कि लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान है।
ज्ञात हो कि रहमान आईपीएल 2025 में डीसी के लिए खेलते नजर आए थे। वहीं लिटन दास 2023 में पहली और आखिरी बार केकेआर टीम के लिए खेलते दिखे थे।
Bangladesh Team Pliminary T20 squad for Asia Cup 2025 (BCB)#AsiaCup2025 #Bangladeshteam pic.twitter.com/UZURy2LnG1
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 5, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 और नीदरलैंड्स टी20 सीरीज (Bangladesh vs Netherlands T20 Series) के लिए 25 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है, जो कि प्रारंभिक स्क्वाड है।
इस स्क्वाड में लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान के अलावा तंजीद हसन तमीम, नईम शेख, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, शमीम पटवारी, नजमुल हुसैन शांतो, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, महिदुल इस्लाम अंकोन और सैफ हसन को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इनमें से किन-किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा और वो सभी कैसा करेंगे।
नीदरलैंड्स सीरीज के लिए बांग्लादेश की प्रारंभिक टीम
लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नईम शेख, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, शमीम पटवारी, नजमुल हुसैन शांतो, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, महिदुल इस्लाम अंकोन और सैफ हसन।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले आई बुरी खबर, LSG का दिग्गज गेंदबाज चोटिल, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से दूर