Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6…… ’25 छक्के-47 चौके…’, वर्ल्ड चैंपियंस लीग में एबी डिविलियर्स का बड़ा कारनामा, गेंदबाजों को कूटते हुए ठोके 429 रन

AB de Villiers

AB de Villiers : एक कहावत बहुत आजम है की उम्र तो महज़ एक आंकड़ा है जब आपने पास कुछ करने की कुवत हो तो आप उम्र नहीं देखते, ये कहावत शायद क्रिकेट जगत में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के लिए सही बैठती है. उम्र के इस पड़ाव में भी आकर एबी डिविलियर्स वो कर रहे हैं जो आज के युवा बल्लेबाज़ सोचने में ही बिता दे रहे.

एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियंस लीग में कुछ ऐसी पारी खेल दी जिसे खेलना हर किसी के बस की बात नहीं. 41 साल के एबी डिविलियर्स ने मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात ला दी. एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियंस लीग में अपनी बल्लेबाज़ी का ऐसा प्रदर्शन दिखाया की आज भी फैंस भौचक्के रह गए हैं.

AB de Villiers ने मचाया तूफ़ान

AB de Villiers

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने तूफानी बसलेबाज़ी की. एबी डिविलियर्स ने इस पूरे लीग मुक़ाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ों के पसीने छुटा दिए. एबी डिविलियर्स ने इस लीग मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा रन बनाये.

उन्होंने 6 मैचों की 6 इनिंग में 143.00 की औसत से 429 रन थोक डाले. उन्होंने इस दौरान 220.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. एबी डिविलियर्स ने 47 चौके और 25 छक्के लगाए. 123 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. वहीं उनके नाम तीन शतक और 1 अर्धशतक मौजूद है. तीन बार एबी डिविलियर्स को गेंदबाज़ आउट करने में नाकाम रहे और वो तीन बार नॉट आउट रहे.

फाइनल में खेली तगड़ी पारी

इस लीग का फाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया. 2 अगस्त को हुए इस फाइनल मुक़ाबले को साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से एबी डिविलियर्स ने धांसू पारी खेली. एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन ठोक डाले.

एबी डिविलियर्स ने इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए. एबी डिविलियर्स की इस पारी ने साउथ अफ्रीका की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. एबी डिविलियर्स ने अपनी तूफानी पारी से मुक़ाबले का सारा प्रेशर हल्का कर दिया था.

ये भी पढ़ें : कोहली और गिल के बतौर कप्तान शुरूआती 5 टेस्ट के बल्लेबाजी आंकड़ों की तुलना, दोनों में से ये बल्लेबाज निकल रहा नंबर-1

कैसा रहा फाइनल मुक़ाबला

बता दें, भारत के पाकिस्तान के साथ सेमीफइनल मुक़ाबला न खेलने की बात के बाद पाकिस्तान की टीम सीधा फाइनल मुक़ाबले में पहुँच गयी थी. पाकिस्तान चैंपियंस का मुक़ाबला हुआ साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गवा कर 195 रन बनाये.

शरजील खान ने 76 रनों की बड़ी पारी खेली. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने तूफानी पारी खेल सभी को चौंका दिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने 16.5 ओवर्स में 1 विकेट गवा कर 197 रन बनाये. और इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ईशान किशन, ईश्वरन, विराट, जायसवाल, आकाशदीप, शमी…..

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!