टीम में जगह ना मिलने से गुस्सा हुआ 25 साल का भारतीय स्पिनर, अचानक कर दिया अपने संन्यास का ऐलान 1

भारतीय: टीम इंडिया (Team India) लगातार क्रिकेट खेलती है और इसके बावजूद भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जिनके अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना जाता है. इसी कड़ी में अब एक और खिलाड़ी शामिल हो गया है, जिसे लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने की वजह से संन्यास की घोषणा कर सकता है. यही नहीं यह प्लेयर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप भी खेल चुका है लेकिन पिछले कुछ समय से उसे टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) हैं. राहुल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और आईपीएल के दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन इस समय वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

चाहर को लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है और वे पिछले 3 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी मौका नहीं दिया गया है. इसी वजह से चाहर अब अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं क्योंकि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.

टीम में जगह ना मिलने से गुस्सा हुआ 25 साल का भारतीय स्पिनर, अचानक कर दिया अपने संन्यास का ऐलान 2

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं मिला मौका

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. इस टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है लेकिन चाहर को जगह नहीं मिली है. ऐसे में अब राहुल अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला ले सकते हैं और वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

राहुल चाहर का क्रिकेट करियर

अगर राहुल की बात करें तो उन्हें एक समय पर भारत का भविष्य माना जा रहा था और वे भारतीय टीम के लिए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं.

चाहर ने अब तक भारत के लिए 1 वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके नाम पर 3 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा 6 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 7 विकेट दर्ज हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम की उड़ी रातों की नींदे, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम आई सामने