Duleep Trophy

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के एडिशन की शुरुआत हो गई है. दलीप ट्रॉफी 2024 के एडिशन में एक तरफ इंडिया ए और इंडिया बी (IND A VS IND B) के बीच में बेंगलुरु के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है.

वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया डी (IND C VS IND D) के बीच में अनंतपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. इसी बीच 26 वर्षीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना है कि यह खिलाड़ी अब कभी भी क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

Advertisment
Advertisment

विल पुकोवस्की ने किया संन्यास का ऐलान

Duleep Trophy

ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय स्टार खिलाड़ी विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने कनकशन की समस्या से जूझने के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. विल पुकोवस्की को हाल ही शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान कनकशन की समस्या से ग्रस्त होना पड़ा था. जिस कारण से विल पुकोवस्की ने डॉक्टर की सलाह लेने के बाद इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से मात्र 26 वर्ष की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया है.

विल पुकोवस्की ने मुआवज़ा प्राप्त करने के लिए हायर की लीगल टीम

विल पुकोवस्की (Will Pucovski) मात्र 26 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट समेत अपने क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कर रहे है. जिस कारण से विल पुकोवस्की अपनी स्टेट बोर्ड क्रिकेट विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से अपने जल्दी रिटायरमेंट लेने के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब विल पुकोवस्की (Will Pucovski) औपचारिक तौर पर संन्यास का ऐलान तब ही करेंगे जब उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या विक्टोरिया से मुआवज़ा प्राप्त होगा.

भारत के खिलाफ विल पुकोवस्की ने किया था डेब्यू

विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट किया था। टीम इंडिया के खिलाफ साल 2020-21 के दौरे पर सिडनी में खेले गए मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए अपने पहले मुकाबले में अर्धशतक शतकीय पारी खेलते हुए 72 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद इसके बाद विल पुकोवस्की (Will Pucovski) कभी नेशनल टीम के लिए कोई और इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाए. साल 2024 के मार्च महीने में उन्हें 12वीं बार सिर पर गेंद लगी थी. जिस कारण से अब विल पुकोवस्की जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी में चमके चेतेश्वर पुजारा, बैजबॉल अंदाज में खेल डाली 256 रन की तूफानी पारी, गेंदबाजों का किया बुरा हाल