Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘269 signing off’ विराट कोहली ने संन्यास के पोस्ट पर ऐसा क्यों लिखा? बेहद ख़ास है इसका मतलब

Virat Kohli

Virat Kohli: 12 मई की सुबह सभी क्रिकेट प्रेमियों के काफी दुखद सुबह है क्योंकि फैंस के चहेते विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट करियर से अपने आधिकारिक संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली के संन्यास की बातें तो 10 मईसे ही चल रही थी लेकिन आज उन्होंने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

उन्होंने फैंस को इस  बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। कोहली (Virat Kohli) ने बीते हफ्ते ही रिटायरमेंट का इरादा जताया था। अब जाकर इसपर आधिकारिक मुहर लग गई है। कोहली के संन्यास पोस्ट में जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी खिंचा वह है पोस्ट के अंत में कोहली का ‘269 signing off’ लिखना। तो आईए जानते हैं आखिरी यह है क्या? 

जानिए Virat Kohli पोस्ट पर क्यों लिखा ‘269 signing off’ 

Virat Kohli

12 मई यानी सोमवार की सुबह क्रिकेट फैंस के लिए काफी निराशाजनक रही। दरअसल दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास पर आधिकारिक मुहर लगा दी। पिछले हफ्ते से ही कोहली के संन्यास की खबर चल रही थी। अब जाकर कोहली इंस्टा पर पोस्ट कर इसे आधिकारिक कर दिया है। 

लेकिन  पोस्ट के अंत में कोहली ने ‘269 signing off’ लिखा है, जिसका मतलब फैंस जानना चाहते हैं। तो बता दें 269 कोहली का टेस्ट कैप नंबर है, जिससे उन्होंने विदा ले लिया है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह भी पढ़ें: IPL 2025 दोबारा शुरू होने से पहले RCB को झटका, 4 दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह हुए बाहर

14 साल के टेस्ट सफर पर लगाया विराम

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 14 सालों से टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2011 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में अपने इस सफर के बारे में बताया। कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।”

कोहली ने आगे कहा कि, “यह मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन यही सही है। इस फॉर्मेट को अपना सब कुछ दिया, लेकिन बदले में इसने मुझे मेरी सोच से भी ज्यादा दिया है। जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था।”

भारत के सफल कप्तानों में शुमार किंग कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 68  खेले हैं, जिनमें से भारत को 40 मैच में सफलता मिली है और भारत को केवल 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

कोहली की कप्तानी में भारत का विनिंग पसेंटेज 58.82 का रहा है। बता दें क्रिकेट किंग ने साल 2011 में पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली के संन्यास की खबर आते ही इंग्लैंड ने उड़ाया ‘किंग’, का मजाक, बोले- ‘हम तुम्हें दोष नहीं देते…’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!