भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम मैनेजमेंट के द्वारा 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में स्क्वाड में शामिल किया था। ऋषभ पंत को जब लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा था तो टीम के मालिक संजीव गोएंका ने यह कहा था कि, ये इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरेंगे।
मगर इस सीजन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बल्लेबाज के तौर पर बेहद ही असफल हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जब ये जल्द आउट हुए तो टीम के मालिक संजीव गोएंका अजीब रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए। इनके रिएक्शन का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rishabh Pant हुए 3 रनों पर आउट
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं और इस मुकाबले में ये बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से एक्सपोज हुए हैं। इन्होंने 9 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए और इन्हें वानिंदु हसरंगा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया है। ऋषभ पंत इस पूरे ही सीजन बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं।
Rishabh Pant in IPL 2025 so far:
3(9) vs RR
63(49) vs CSK
21(18) vs GT
2 (6) vs MI
2(5) vs PBKS
15(15) vs SRH
0(6) vs DC#LSGvRR pic.twitter.com/kOCiYgb7Sm— CricTracker (@Cricketracker) April 19, 2025
वायरल हुआ संजीव गोएंका रिएक्शन
लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोएंका अक्सर ही मैदान में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आते हैं और जब इनकी टीम जीतती है तो फिर ये बेहद ही खुश नजर आते हैं। वहीं टीम के खराब प्रदर्शन के साथ ही इनका मूड भी खराब हो जाता है और रिएक्शन का वीडियो वायरल होने लगता है। राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जब लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 9 गेदों में 3 रन बनाकर आउट हुए तो ये बेहद ही गुस्से में दिखाई दे रहे थे। इनके रिएक्शन को देखकर कहा जा रहा है कि, आज ड्रेसिंग रूम में पंत की क्लास लगने वाली है।
Pant out goenka reaction pic.twitter.com/zbwifc7KCN
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 19, 2025