सनराइजर्स: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। लेकिन आईपीएल 2025 की चर्चा अभी से तेज हो गई है। बता दें कि, इस बार मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और पैसों की बरसात हो सकती है।
आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराजइर्स हैदराबाद टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन साउथ अफ्रीका में खेले गए SAT20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम पिछले 2 सीजन से चैंपियन बन रही हैं। वहीं, सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के कप्तान द्वारा खेली गई तूफानी पारी इस समय चर्चा में बनी हुई है।
सनराइजर्स के कप्तान ने खेली थी अद्भुत पारी
बता दें कि, SAT20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के कप्तान एडेन मार्करम हैं। जबकि साल 2021 में एडेन मार्करम ने 4 दिवसीय फ्रेंचाइजी श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी की थी और 204 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे। दरअसल, फ्रेंचाइजी श्रृंखला में एडेन मार्कक्रम ने टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए मैच की दूसरी पारी में 342 गेंदों में नाबाद 204 रन बनाए थे।
अपनी इस शानदार पारी में मार्करम ने 27 चौके और 1 छक्का लगाया था। मार्करम ने महज 28 गेंदों में बॉउंड्री से 114 रन बनाए। हालांकि, यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था। इस मुकाबले की पहली पारी में मार्करम ने 33 रन बनाए थे।
सनराजइर्स को 2 बार बना चुकें हैं चैंपियन
बात करें अगर, साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले टी20 लीग की तो इस दौरान एडेन मार्करम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराजइर्स ईस्टर्न केप को 2 बार चैंपियन बना चुकें हैं।
साल 2022 में SAटी20 लीग की शुरुआत हुई थी और अबतक 2 सीजन खेले जा चुकें हैं और दोनों ही बार सनराजइर्स टीम ही चैंपियंस बनी है। वहीं, साल 2025 के लिए भी सनराजइर्स ईस्टर्न केप टीम ने अपने कप्तान एडेन मार्करम को अपनी टीम में रिटेन कर लिया है।
आईपीएल से छीन चुकी है कप्तानी
आपको बता दें कि, आईपीएल में भी एडेन मार्करम टीम की कप्तानी कर चुकें हैं और उन्हें सनराजइर्स हैदराबाद टीम ने अपनी टीम का कप्तान चुना था। लेकिन उनकी कप्तानी में आईपीएल में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिसके चलते हैदराबाद ने साल 2024 में सनराजइर्स टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंप दी और उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही।