6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 28 चौके 11 छक्के, इंग्लैंड जाकर पृथ्वी शॉ ने गाड़ा भारत का झंडा, ODI में 244 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसका प्रमाण उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने अब इंग्लैंड में जाकर अपना झंडा गाड़ दिया है.

पृथ्वी को एक आक्रामक बल्लेबाज माना जाता है और इसी वजह से वे कई बार वनडे क्रिकेट में भी बड़ी पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं. ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड में जाकर कोहराम मचा दिया है और 244 रनों की पारी खेल डाली है.

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw ने लगाया था दोहरा शतक

दरअसल, पृथ्वी (Prithvi Shaw) चुनिंदा खिलाड़यों मं शामिल हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में एक से अधिक दोहरा शतक लगाया है. हालाँकि, वे मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इसका कारण उनका निजी जीवन भी रहा है.

पृथ्वी ने एक बार इंग्लैंड में जाकर दोहरा शतक जड़ा था. दरअसल, 2023 में इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में शॉ ने नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के निकले थे.

Prithvi Shaw

नॉर्थम्प्टनशायर ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकबले में नॉर्थम्प्टनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में शॉ (Prithvi Shaw) की दोहरी शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम 45.1 ओवरों में 328 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और इसी के साथ नॉर्थम्प्टनशायर ने इस मुकाबले को 87 रानों से अपने नाम किया था. शॉ का यह लिस्ट ए करियर का दूसरा दोहरा शतक था.

Prithvi Shaw का लिस्ट ए करियर

अगर पृथ्वी (Prithvi Shaw) के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन खराब फिटनेस और अन्य विवादों की वजह से वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.

शॉ ने अब तक अपने करियर में कुल 65 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.72 की औसत के साथ 3399 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट भी लगभग 126 का रहा है.

यह भी पढ़ें: टी20 को टेस्ट की तरह खेलने वाले अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, 2 करोड़ की भारी रकम देकर किया शामिल