6,6,6,6,6,6,6,…. 28 चौके 8 छक्के, ट्रेविस हेड ने ODI में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए खेली 230 रन की पारी 1

ट्रैविस हेड (Travis Head): ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं और उन्होंने लगभग सभी टीमों के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है. हेड एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनके सामने गेंदबाज भी घुटने टेकते हुए नजर आते हैं.

इसी कड़ी में हेड ने एक बार कुछ ऐसा ही कारनामा किया था और उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. हेड के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज भी बेबस नजर आ रहे थे और उन्होंने 230 रनों की की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

Travis Head ने जड़ दिए थे 230 रन

6,6,6,6,6,6,6,…. 28 चौके 8 छक्के, ट्रेविस हेड ने ODI में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए खेली 230 रन की पारी 2

हेड कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये भारतीय फैंस अच्छी तरह से जानते हैं और जब भी उनका बल्ला चलता है मुकाबला एकतरफा होता है. इसी कड़ी में इस खिलाड़ी का एक बार रौद्र रूप देखने को मिला था और उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया था.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2021 में मार्श कप में खेले गए एक मैच के दौरान क्वींसलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था. इस पारी में उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 230 रनों की पारी खेली थी.

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

2021 में खेले गए इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान ट्रैविस हेड (Travis Head) की दोहरी शतकीय पारी के दम पर 391 रन बना लिए थे.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद क्वींसलैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 312 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी. बारिश की वजह से ये मैच 48 ओवर का हुआ था.

लिस्ट ए क्रिकेट में Travis Head का प्रदर्शन

अगर हेड (Travis Head) के प्रदर्शन की बात करें तो वे पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर के रूप में बने हुए हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन उससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में भी धमाल मचाया था.

सलामी बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 138 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 44 की औसत के साथ 5445 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: ऑटो चलाकर दिनभर में 200 रूपये कमाने वाले के बेटे की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह