Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6… 28 चौके 8 छक्के, इस टीम को सामने देखकर बौखलाए ट्रेविस हेड, 127 गेंद पर 230 रन की खेली ऐतिहासिक पारी

6,6,6,6,6,6,6,6... 28 चौके 8 छक्के, इस टीम को सामने देखकर बौखलाए Travis Head, 127 गेंद पर 230 रन की खेली ऐतिहासिक पारी

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड मौजूदा समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कुछ साल पहले तक इस बल्लेबाज ने अपना लोहा नहीं मनवाया था लेकिन पिछले पिछले 3-4 साल में हेड का अलग ही जलवा देखने को मिला है और आज के समय में उनकी गिनती सबसे तूफानी बल्लेबाजों में की जाती है।

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने करियर में कई तूफानी पारियां खेली हैं और ऐसी ही एक पारी उनके बल्ले से 2021 में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप में आई थी, तब उन्होंने लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड बना दिया था।

क्वींसलैंड के खिलाफ Travid Head ने मचाई थी तबाही

6,6,6,6,6,6,6,6... 28 चौके 8 छक्के, इस टीम को सामने देखकर बौखलाए Travis Head, 127 गेंद पर 230 रन की खेली ऐतिहासिक पारी

चार साल पहले मार्श कप के दूसरे मैच में क्वींसलैंड के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रेविस हेड (Travis Head) का अलग ही रूप देखने को मिला था। हेड ने नंबर 3 पर आकर एक यादगार पारी खेली थी और अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 127 गेंदों में 230 रन जड़ दिए थे, जिसमें 28 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट 181.10 का रहा था।

अपनी इस पारी की बदौलत ट्रेविस हेड (Travis Head) लिस्ट ए में एक से अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। वहीं, इस दौरान उन्होंने 114 गेंदों में सबसे तेज दोहरे शतक (Travis Head’s Double Century) का रिकॉर्ड बना दिया था, जिसकी साल 2022 में नारायण जगदीशन ने बराबरी की थी। वहीं, 2024 में न्यूजीलैंड के चाड बोवेस ने 103 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर हेड और जगदीशन का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

कैसा रहा साउथ ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल

एडिलेड में खेले गए मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन एलेक्स कैरी 12 रन बनाकर पारी के चौथे ओवर में ही 22 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान ट्रेविस हेड (Travis Head) आए। हेड ने जेक वेदराल्ड के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दूसरे विकेट के लिए 244 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 266 तक पहुंचा दिया।

जेक वेदराल्ड अनलकी रहे और अपना शतक पूरा किए बिना ही 103 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, ट्रेविस हेड (Travis Head) अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे और दूसरे छोर पर आ रहे बल्लेबाजों के साथ मिलकर तेजी से स्कोर को बढ़ाते रहे। हेड का विकेट 47वें ओवर में गिरा, उस समय साउथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 383 था। इसके बाद नीचे के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 400 के स्कोर से चूक गई। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 48 ओवर में 391/8 का स्कोर बनाया।

300 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बावजूद क्वीन्सलैंड की हार

साउथ ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 392 के टारगेट को DLS की मदद से संसोधित करने के बाद, क्वींसलैंड को 44 ओवर में 380 का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए क्वीन्सलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने उस्मान ख्वाजा व मार्नस लाबुशेन के विकेट 100 के स्कोर के अंदर ही गंवा दिए।

ओपनर सैम हैजलेट ने 59 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखने का प्रयास किया लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ। मैट रेनशॉ ने 52 और माइकल नेसर ने 55 रन बनाए लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण पूरी टीम 40.3 ओवर में 312 रन बनाकर ढेर हो गई और डकवर्थ लुइस के तहत 67 रन से मैच गंवा दिया।

FAQs

ट्रेविस हेड ने किसके खिलाफ 230 रनों की पारी खेली थी?
ट्रेविस हेड ने क्वींसलैंड के खिलाफ 230 रनों की पारी खेली थी।
ट्रेविस हेड ने वनडे में कितने दोहरे शतक जड़े हैं?
ट्रेविस हेड ने वनडे में एक भी दोहरा शतक नहीं जड़ा है लेकिन लिस्ट ए में उनके नाम एक से ज्यादा दोहरे शतक हैं।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में हुआ बदलाव, लुंगी एनगीडी की भी हुई दल में एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!