आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 28 साल का एक स्टार खिलाड़ी बुरी तरह इंजर्ड हो गया है, जिसके बाद उसे कंधों पर बाहर लेकर जाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
SRH vs GT मैच में इंजर्ड हुआ ये खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच जारी मुकाबले में जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) हैं।
मालूम हो कि पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में गेंद को रोकने के बाद जब ग्लेन फिलिप्स ने स्टंप्स की ओर उसे थ्रो किया तो इस दौरान उनके पैरों में काफी तगड़ी खिंचाव आ गया, जिस वजह से वह तुरंत वहीं पर दर्द से करहा पड़े और मैदान पर गिर गए। इसके बाद मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और उन्हें बाहर लेकर गई।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 6, 2025
कई बेहतरीन कैच पकड़ चुके हैं ग्लेन फिलिप्स
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स को जोंटी रोड्स जैसा महान फील्डर माना जाता है। यहां तक कि जोंटी रोड्स खुद उन्हें अपने से सर्वश्रेष्ठ बताते हैं। ऐसे में आज जब फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हुए हैं तो इसके सभी को काफी परेशान कर दिया है। चूंकि उनके मैदान पर रहने से फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है।
मुश्किल में है हैदराबाद की टीम
इस मैच की बात करें तो इस मैच में हैदराबाद की टीम काफी ज्यादा मुश्किलों में नजर आ रही है। हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए अब तक सिर्फ 18 ओवर्स की समाप्ति के बाद सिर्फ 132 रन ही बना सकी है। इस टीम ने 6 विकेट खोकर इतने रन बनाए हैं। एक समय जो टीम 300 का आंकड़ा टच करने के पास पहुंच रही थी। अब 150-180 रन बनाने में भी काफी दिक्कतों का सामना कर रही है।