Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4,4…. 29 चौके 4 छक्के, रणजी खेलने पहुंचें शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, खेली 268 रन की धमाकेदार पारी 

6,6,6,6,4,4,4,4,4.... 29 चौके 4 छक्के, रणजी खेलने पहुंचें शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, खेली 268 रन की धमाकेदार पारी  1

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों अपने बल्ले से खूब छाए हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर जिस प्रकार की बल्लेबाजी की उसके बाद उन्हें महानतम बल्लेबाजों की श्रेणी में रखना गलत नहीं होगा। 

गिल ने इंग्लैंड की धरती पर एक ही मैच की दोनो पारियो में शतक जड़ा साथ ही वह इंग्लैंड के इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन यहां पर गिल की उन पारियों के बारे में बात नहीं करने वाले हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में गिल की एक ऐसी पारी की बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था। उन्होंने अपने बल्ले से 268 रन ठोक डाले। तो आईए जानते हैं गिल की उस पारी के बारे में-

रणजी ट़्रॉफी Shubman Gill ने जड़ा दोहरा शतक 

Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जाने वाले टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को आज किसी भी पहचान की आवश्यकता नहीं है। उनके बल्ले ने पहले ही अपनी पहचान बना ली है। गिल ने बहुत सी ऐसी पारियां खेली हैं जिसे फैंस के लिए भुला पाना मुमकिन नहीं है। उन्हीं में एक तमिलनाडु के खिलाफ उनकी एक पारी आई थी। 

दरअसल शुभमन गिल ने 2018 में रणजी ट्रॉफी पंजाब के लिए खेला था। जिसमें उन्होंने  करिश्माई पारी खेली। उन्होंने इस मैच में तमिलनाडू के गेंदबाजों पर अपने बल्ले से कहर बरपाया था। जिसमें उन्होंने 268 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 4 छक्के आए थे। 

6,6,6,6,4,4,4,4,4.... 29 चौके 4 छक्के, रणजी खेलने पहुंचें शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, खेली 268 रन की धमाकेदार पारी  2

मैच का लेखा जोखा

दरअसल पंजाब और तमिलनाडू के बीच यह मैच साल 2018 में खेला गया था। पंजाब ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी तमिलनाडू की टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और महज 215 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।

इसके बाद पंजाब की टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर थी। जिसमें उन्होंने 118.5 ओवर का सामना करते हुए 479 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद एक बार फिर से तमिलनाडू की टीम क्रीज पर थी और 121 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। हालांकि मैच यहीं पर ड्रॉ हो गया। मैच का कोई नतीजा नही निकल पाया। इस मैच में केवल एक ही शतकीय पारी खेली गई थी जोकि शुभमन गिल के बल्ले से आई थी। 

यह भी पढ़ें: Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction: 6 ओवर में बन जायेंगे 70 रन, इतना पहुंचेगा स्कोर, जानें किस टीम के हाथ लगेगी जीत

भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं गिल 

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आज के समय में वो नाम है जिसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। अभी  जब भारतीय टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है तो टीम का सबसे मजबूत और होनहार योद्धा गिल को ही माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई गिल को बतौर लीडर आगे ला रही है। इसी कड़ी में बोर्ड ने उन्हें रोहित के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी गिल को ही सौंपी है। इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स का तो यह भी कहना है कि बीसीसीआई गिल को आने वाले समय में वनडे टीम का भी कप्तान देख रही है। 

Shubman Gill का क्रिकेट करियर

कुछ ऐसा है गिल का क्रिकेट करियर अगर गिल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों प्रारूप में अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। गिल  ने 37  टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2647 रन बनाए हैं। इसके अलावा 55 वनडे मैच में उन्होंने 2775 रन बनाए हैं वहीं उन्होंने 21 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 578 रन बनाए हैं।

FAQs

शुभमन गिल ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
शुभमन गिल ने 37 टेस्ट मैच खेले हैं।
शुभमन गिल ने टी20 में कितने मैच खेले हैं?
शुभमन गिल ने 21 टी20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन सीधे BCCI में सेटिंग होने के चलते कभी नहीं होता बाहर

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!