Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हाल ही में 3 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में पहले दो मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत अर्जित करके सीरीज को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी.
इसी बीच हम आपको टेस्ट (Test) क्रिकेट के इतिहास में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें उस बल्लेबाज ने मात्र कुछ ही गेंदों का सामना करते हुए 217 रनों की पारी खेल दी थी. इस पारी के दौरान उस बल्लेबाज ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 29 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे.
ग्रैहम थोर्पे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका था दोहरा शतक

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रैहम थोर्पे (Graham Thorpe) ने साल 2001-02 के न्यूजीलैंड दौरे पर हुए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम के लिए दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था. ग्रैहम थोर्पे ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ग्रैहम थोर्पे के द्वारा खेली गई इस 200 रनों की पारी में उन्होंने 28 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
ग्रैहम थोर्पे (Graham Thorpe) के द्वारा खेली गई उस दोहरी शतकीय पारी के बदौलत ही इंग्लैंड (England) की टीम ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले मुकाबले में 98 रनों से मात दी थी.

इस मुकाबले में कुछ ऐसा रहा था ग्रैहम थोर्पे का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड दौरे पर हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 228 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 147 रन हासिल किए थे. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ग्रैहम थोर्पे ने 17 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में ग्रैहम थोर्पे (Graham Thorpe) ने 200 रन बनाए थे. जिस कारण से इंग्लैंड के इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के कारण ग्रैहम थोर्पे को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चूके है ग्रैहम थोर्पे
ग्रैहम थोर्पे (Graham Thorpe) की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. साल 1993 से लेकर साल 2005 के बीच में ग्रैहम थोर्पे ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले. इन 100 टेस्ट मैच में ग्रैहम थोर्पे ने 44.66 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6744 रन बनाए. इसके साथ- साथ ग्रैहम थोर्पे (Graham Thorpe) ने टेस्ट क्रिकेट में 39 अर्धशतकीय और 16 शतकीय पारी खेली.