Ben Duckett: आईसीस (ICC) टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) काफी रोमांचक चल रहा है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड का मुकालबा ऑस्ट्रेलिया से खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। हालांकि भले ही इंग्लिश टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने मैच में 165 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बेन डकेट (Ben Duckett) ने ऐसी बहुत सी पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े हैं। आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था।
Ben Duckett के बल्ले ने मचाया धमाल
इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) इंग्लिश टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने अपने किरयर में कई यादगार पारियां खेली हैं जिनमें उनकी बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाज खौफ में रहते थे। बता दें बेन डकेट ने साल 2016 में इंग्लैंड लॉयंस के लिए ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। उस मैच में डकेट ने 220 रनों की शानदार पारी खेली थी। 29 चौके और 6 छक्के जड़े थे।
इंग्लैंड लॉयंस ने लंका को 160 रनों से दी मात
साल 2016 में इंग्लैंड लॉयंस और श्रीलंका ए के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। इंग्लैश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। इस बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंका ए की टीम महज 285 ओवर में ही ढ़ेर हो गई और इंग्लैंड लयंस ने मैच को 140 रनों से अपने नाम कर लिया।
Champions Trophy में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट ने मैच में 165 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के जड़े थे। हालांकि इसके बाद भी इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 352 रनों का टारगेट दिया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर बना लिया।
यह भी पढे़ं: भारत-पाक मैच खत्म होते ही खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज कोच का अचानक हुआ निधन