रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था. उन्होंने तिहरा शतक ठोककर विपक्षी टीम के गेंदबाजों को घुटने के बल ला दिया था.
बता दें कि जडेजा ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 तिहरे शतक लगाए हैं. हालाँकि, अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा के साथ वे इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद न्याय नहीं कर सके हैं क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के
लिए अब तक 4 शतक ही लगा सके हैं.
Ravindra Jadeja ने जड़ दिया था तिहरा शतक

घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 3 तिहरा शतक लगाया है. इसी कड़ी में उन्होंने साल 2012 में रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान तिहरा शतक जड़कर कोहराम मचा दिया था.
जडेजा ने इस मैच में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 501 गेंदों पर 331 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 7 छक्के निकले थे. उनकी इस पारी के दम पर सौराष्ट्र ने पहली इनिंग में 576 रन बना लिए थे, जिसमें 300 से अधिक रन जडेजा के ही थे.
ड्रॉ रहा था ये मुकाबला
बता दें कि साल 2012 में खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी में ही 576 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था और इसके बाद ये मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम पहली पारी में 335 रनों पर आलऑउट हो गई थी.
रेलवे के लिए इस मैच में सबस अधिक रन शिवकांत शुक्ला ने बनाये थे, जिन्होंने 82 रनों की पारी खेलकर इस मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था.
Ravindra Jadeja का फर्स्ट क्लास करियर
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने बल्ले से काफी दम दिखाया है और उन्होंने खूब रन बनाये हैं. स्टार खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 127 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.13 की औसत से 7132 रन बनाए हैं.
इस दौरान जडेजा के बल्ले से 13 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 331 रन रहा है. हालाँकि, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी इस प्रतिभा को सही साबित नहीं कर पाए और इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन! LSG-KKR के 4-4 खिलाड़ियों को मौका, RCB का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं