Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चोरी के आरोप में 29 वर्षीय खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, क्रिकेट करियर हुआ अब तबाह 

Cricket

Cricket: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में फिलहाल बहुत सी लीग, टूर्नामेंट और सीरीज खेली जा रही है। इसके अलावा एशिया कप भी बहुत जल्द शुरु होने वाला है। जिसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों मे जुटी हुई है।

लेकिन टूर्नामेंट से शुरु होने से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही  है। दरअसल, 97 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी के ऊपर एक बड़ा आरोप लगा है। उन पर चोरी का इलजाम लगाया गया है। इसके चलते वह गिरफ्तार हो गए हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

97 मैच वाले खिलाड़ी पर लगा चोरी का इलजाम 

Kiplin Doriga

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के स्टार खिलाड़ी किपलिंग डोरिगा (Kiplin Doriga) हैं। उनके ऊपर डकैती का आरोप लगाया गया है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेटर ने अदालत में अपना आरोप स्वीकार भी कर लिया है। सेंट हेलियर्स में डकैती की घटना 25 अगस्त की सुबह हुई थी।

जिसमें किपलिंग डोरिगा (Kiplin Doriga) पर डकैती का गंभीर आरोप लगाया गया। इस कारण यह मामला अदालत ने रॉयल कोर्ट भेजने का निर्णय लिया है। अब किपलिंग डोरिगा को 28 नवंबर को कोर्ट में पेश होना होगा। इस घटना के बाद अब क्रिकेटर का करियर खत्म माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Preview in hindi: कब, कहाँ और कैसे देखें मैच? पिच, मौसम, प्लेइंग इलेवन तक की पूरी जानकारी

Cricket करियर हो सकता है खत्म 

यह घटना काफी गंभीर है, इस घटना के बाद अब सवाल यह है कि क्या किपलिंग डोरिगा आगे खेलते नजर आएंगे या नहीं। क्योकि किसी भी क्रिकेटर के लिए ऐसा घटना के बाद अपना करियर जारी रखना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या किपलिंग डोरिगा आगे खेलते हैं यह उनके करियर का अंत होगा। क्योंकि डोरिगा इस समय खेले जा रहे CWC चैलेंज लीग के दूसरे राउंड में पापुआ न्यू गिनी टीम का हिस्सा हैं।

करियर में खेले 97 मैच 

29 साल के विकेटीकिपर बल्लेबजा किपलिंग डोरिगा पापुआ न्यू गिनी के एक अहम खिलाड़ी हैं। इन्होंने पापुआ न्यू गिनी  के लिए कई अहम मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 97 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिसमें 40 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 53 मैच की 50 पारियां खेली हैं। जिनमें उन्होंने 998 रन बनाए हैं। इसके अलावा किपलिंग डोरिगा ने 43 मैच की 34 पारियों में 359 रन बनाए हैं।

किपलिंग डोरिगा ने अपने करियर में कुल कितने मैच खेले हैं?
किपलिंग डोरिगा ने अपने करियर में कुल 97 मैच खेले हैं।
किपलिंग डोरिगा को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है?
किपलिंग डोरिगा को डकैती के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने किया नए कप्तान का ऐलान, एक भी IPL मैच ना खेलने वाले बूढ़े खिलाड़ी को सौंपी कमान

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!