सिडनी टेस्ट (Sydney Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चार मैच खेले जा चुके है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. जबकि सीरीज का अंतिम मैच सिडनी में खेला जायेगा.
सिडनी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जायेगा. सिडनी टेस्ट में दोनों टीमों में कुछ बदलाव किये जा सकते है. तो चलिए जानते हैं कि सिडनी टेस्ट मैच में दोनों टीमों में क्या क्या बदलाव हो सकते है.
सिडनी टेस्ट में बुमराह को दिया जा सकता हैं आराम
इंडिया के कई खिलाड़ी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और कुछ को आराम दिया जा सकता है. सिडनी में होने वाले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. बुमराह होम सीजन से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे है. जिसकी वजह से उनको आराम दिया जा सकता है.
चौथे और पांचवे टेस्ट मैच के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और बुमराह चौथे मैच के बाद काफी थके हुए नजर आ रहे थे जिसकी वजह से वो छोटे छोटे स्पेल में गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन फिर भी उन्होंने आखिरी में थकने की वजह से गेंदबाजी करने से मना कर दिया था, जिसको देखते हुए उन्हें पांचवे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है.
मिच मार्श को किया जा सकता हैं ड्राप
वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कुछ बदलाव हो सकते है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी भी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. जिसकी वजह से उनको ड्राप किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के आलराउंड खिलाड़ी मिचेल मार्श पूरी सीरीज में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. मार्श ने इस सीरीज में 4 मैच की 7 पारियों में 10 की औसत से 73 रन बनाये है. जिसकी वजह से उन्हें आखिरी मैच से ड्राप किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस इंग्लिश, सैम कोंस्टॉस, मार्नस लाबुसने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, बीउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी, झाई रिचर्डसन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीमों का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.