IPL 2025 का 49वां मुकाबला 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई (CSK) ने अब तक इस सीजन में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें
से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
चेन्नई (CSK) अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारने के बाद इस मैच में खेलने उतरेगी। चेन्नई को लगातार मिल रही हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं। चेन्नई (Chennai) की टीम ने पथिराना-हुड्डा-शेख रसीद की छुट्टी कर दी है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि कैसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)की प्लेइंग 11(Playing 11)।
ये भी पढ़ें: RCB-GT-MI का तो हैं कंफर्म, अब प्लेऑफ़ की चौथी टीम के लिए बची इन 3 टीमों में टक्कर
चेन्नई की Playing 11 में देखने को मिलेंगे ये 3 बड़े बदलाव
मुकेश चौधरी और अंशुल कंबोज की हो सकती है वापसी

मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक दो मैच खेले हैं। इन दो मैचों में उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की है और 71 रन देकर 1 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे। वहीं अंशुल कंबोज को भी टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने 3 मैचों में 8 ओवर गेंदबाजी करके 3 विकेट हासिल किए हैं।
विजय शंकर को भी मिल सकता है Playing 11 में मौका
विजय शंकर ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला। उन्होंने 6 मैचों में 39.33 की औसत और 129.67 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 69 रन रहा, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया। उन्होंने इस सीजन में एक अर्धशतक लगाया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली, जो आईपीएल 2025 का सबसे धीमा अर्धशतक भी रहा। बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें CSK ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, वंश बेदी (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, आंद्रे सिद्दार्थ, विजय शंकर, अंशुल कंबोज, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, मुकेश चौधरी, खलील अहमद। -कमलेश नगरकोटी
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित Playing 11
आयुष म्हात्रे, मुकेश चौधरी, सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अंशुल कंबोज, एमएस धोनी(कप्तान,विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, विजय शंकर
ये भी पढ़ें: IPL के तुरंत बाद इन 2 खिलाड़ियों का Team India में होना चाहिए डेब्यू, अब करते हैं भारत खेलना डिजर्व