CSK : देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब पर पहुंच चुकी है। यहां सभी टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। लीग में कई टीमें अभी से ही चमकना शुरू हो गई हैं और प्लेऑफ के लिए दावेदार मानी जा रही हैं। वहीं, कई टीमें फुस्स साबित हुई हैं।
सबसे ज्यादा जिसने निराश किया, वह पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई ने अब तक खेले चार मुकाबलों में महज़ एक में ही जीत दर्ज की है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अपने अगले मुकाबले के लिए टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं। आइए आपको बताते हैं कि टीम में क्या-क्या बदलाव हुआ है।
ये हो सकते हैं शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपनी खराब बैटिंग लाइनअप से जूझ रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम को अपनी बैटिंग लाइनअप में बदलाव करना पड़ेगा, तभी जीत हासिल हो सकती है। अगर टीम को अब भी क्वालीफाई करना है, तो अभी से लगभग सभी मुकाबले जीतने होंगे।
पंजाब से मुकाबले से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। टीम में दो युवा बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है शेख रशीद और वंश बेदी। कई लोगों का मानना था कि इन युवा बल्लेबाजों को चेन्नई को मौका देना चाहिए और आजमाना चाहिए। वहीं अब ऐसा मान कर चला जा रहा है कि इन्हें अगले मुकाबले में मौका मिल सकता है।
ये खिलाड़ी होंगे ड्रॉप
वहीं इसके साथ ही चेन्नई की टीम में अंशुल कंबोज को भी मौका मिल सकता है। इस टीम से कई अहम खिलाड़ी ड्रॉप किए जा सकते हैं। ड्रॉप किए जाने वालों की सूची में हाल ही में टीम में शामिल हुए विजय शंकर का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि टीम से डेवोन कॉनवे को फिर से बैठाया जा सकता है। वहीं पिछले मुकाबले में टीम में शामिल किए गए मुकेश चौधरी को भी अगले मुकाबले में बैठाया जा सकता है। दरअसल, वह पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे।
ऐसी हो सकती है टीम
रचिन रविंद्र, शेख रशीद, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वंश बेदी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबो, खलील अहमद, मतीशा पथिराना
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।