Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिल्ली को हराने के लिए Mumbai Indians की टीम में 3 बड़े बदलाव, इनकी Hardik करा रहे इलेवन में एंट्री

Mumbai Indians

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गाड़ी इस सीजन जीत के प्लेटफॉर्म से कोसो दूर है। इस सीजन टीम बद से बत्तर हालत में नजर आ रही है। टीम को अभी तक महज 1 ही जीत हासिल हुई है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण अब कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी इस गाड़ी को जीत के प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए इसमें कुछ जरूरी 3 बदलाव कर सकते हैं जोकि टीम को जीतने में कारीगर साबित हो सकते हैं। तो आईए जानते हैं कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पांड्या टीम में कौन से 3 बदलाव कर सकते हैं-

DC के खिलाफ Mumbai Indians में ये 3 बदलाव कर सकते हैं हार्दिक

रॉबिन मिंज रिप्लेस विल जैक्स

Robin Minz

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन काफी दयनीय स्थिती में नजर आ रही है। अब अगर टीम को यहां से आगे का सफर तय करना है तो उन्हें यहां से हार्दिक पांड्या कई महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। जिसमें सबसे पहला बदलाव होगा विल जैक्स को बाहर कर रॉबिन मिंज को टीम में शामिल करना। विल जैक्स मौका मिलने के बाद भी कुछ खासा कमाल कर नहीं पा रहे हैं जिस कारण कप्तान उन्हें बाहर कर टीम में रॉबिन मिंज के एक बार फिर से आजमा सकते हैं। बता दें विल जैक्स ने अभी तक 4 मैच में केवल 54 रन ही बनाए हैं।

अश्विनी रिप्लेस दीपक चाहर

अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगला बदलाव दीपक चाहर का कर सकते हैं। हार्दिक दीपक जगह टीम में केकेआर के खिलाफ मैच में अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विनी कुमार को एक बार फिर से टीम में शामिल कर सकते हैं। बता दें दीपक चाहर विपक्षी टीम पर काफी रन लुटा रह हैं। वह ना केवल विपक्षी टीम को रन दे रहे हैं बल्कि लगातार विकेट निकालने में भी नाकाम हो रहे हैं जिस कारण हार्दिक पांड्या अश्विनी की टीम में वापसी करा सकते हैं। दीपक को पिछले 2 मैच से एक भी सफलता नहीं मिली है साथ ही वह केवल उन्होंने 5 मैच में 4 विकेट ही लिए हैं।

राज बावा रिप्लेस नमन धीर

दीपक चाहर के बाद अगला नाम नमन धीर का है। हार्दिक दिल्ली के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग में बदलाव करते हुए नमन को बाहर कर सकते हैं नमन जिस प्रकार के बल्लेबाज हैं वह इस आईपीएल अपना वह कमाल दिखाने में नाकाम हो रहे हैं। नमन को मौका मिल रहा है लेकिन वह उसका खुलकर फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। वह इस सीजन 5 मैच में महज 92 रन ही बनाए हैं। वहीं राज बावा को इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शामिल तो किया गया थे लेकिन उन्हें उसमें खेलने का मौका नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: नाम तक नहीं जानते थे लोग, अब सीधे Bangladesh T20 series में Team India की जर्सी पहनेंगे ये 4 खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!