RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर सभी को हैरान करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। आरसीबी अपने आखिरी मुकाबले में सीएसके को 27 रन से हारकर टॉप 4 में जगह बनाने में सफल रही। जिसके चलते अब 22 मई को आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ एलिमिनेटर में खेला जाना है।
एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो है और इसके चलते दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगी। तो चलिए जानतें हैं कि, एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी और आरआर (RCB vs RR) की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
RCB कर सकती है 3 बदलाव
आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी टीम में 3 बदलाव कर सकती है। ऐसा इस लिए संभव है क्योंकि, पिछले मैच मैच में लॉकी फर्गुसन का प्रदर्शन खराब रहा था और उन्होंने 3 ओवर में 39 रन लुटा दिए। जिसके चलते अब फर्गुसन की जगह टीम तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ को मिल सकती है।
जबकि इसके अलावा पिछले कुछ मैचों से महीपाल लोमरोर कुछ खास नहीं कर पाए हैं और उन्हें अब टीम से बाहर कर सुयश प्रभुदेसाई को मौका मिल सकता है। वहीं, तीसरा बदलाव कर्ण शर्मा की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी मयंक डागर के रूप में हो सकता है।
राजस्थान में हो सकता है 4 बदलाव
एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम भी अपनी प्लेइंग 11 में भी 4 बदलाव कर सकती है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, आरआर टीम में नांद्रे बर्गर की जगह टीम में युजवेंद्र चहल को मौका मिलेगा। क्योंकि, आरआर ने अपने अंतिम मुकाबले में चहल को बाहर कर नांद्रे बर्गर को शामिल करेगी।
जबकि इसके अलावा ध्रुव जुरेल की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी शुभम दुबे को मौका मिल सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, रविचंद्रन अश्विन के खराब फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह केशव महाराज को मौका मिल सकता है। वहीं चौथा बदलाव आवेश खान के रूप में कुलदीप सेन को शामिल कर किया जा सकता है।
एलिमिनेटर मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज।
RR: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
Also Read: कोहली के लिए लकी चार्म साबित हुआ ये खिलाड़ी, जब-जब प्लेइंग XI में खेला, RCB नहीं हारी एक भी मैच