Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के बाद ही कर देना चाहिए था संन्यास का ऐलान, नंबर-2 तो सबसे बड़ी वजह

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम इंडिया को करारी है दी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। सीरीज के दौरान खबर आ रही थी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज के बाद क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि रोहित ने उल्टा अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। बता दें रोहित की खराब कप्तानी के साथ ही उनके बल्ले से भी नाकाम होने के कारण उनके संन्यास की बातें उठी थी। तो आईए जानते हैं 3 ऐसे बड़े कारण जिसको ध्यान में रखते हुए रोहित को संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए-

टीम के पास नहीं है कोई बड़ा टारगेट

Rohit Sharma

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार के साथ घर वापसी करेगा, जोकि बहुत ही शर्मनाक है। इसी के साथ टीम का WTC फाइनल 2025 में पहुंचे के सारे दरवाजे अब बंद हो चुके हैं। अब WTC का अगला साइकल 2026-2027 का होगा। जिसमें रोहित का खेलना मुश्किल होगा।

रोहित को इस सीरीज के बाद ही संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अब टीम के पास अगला कोई बड़ा टारगेट खेलने के लिए नहीं है । अगला WTC फाइनल भी 2027 में खेला जाएगा तब तक रोहित का टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा।

बढ़ती उम्र बन रही रोड़ा

टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का दूसरा सबसे बड़ा कारण उनकी बढ़ती उम्र है। 37 साल के रोहित के साथ बढ़ती उम्र के साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर भी समस्याएं भी बढ़ जाएंगी। उनकी फिटनेस सबसे बड़ा फैक्टर हो सकता है।

वैसे भी अब अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 में खेला जाएगा तब रोहित 39 के होंगे उस उम्र में रोहित का टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा। साथ ही टीम को अब अपने अगले कप्तान की भी जरूरत है जो टीम को अपनी युवा एनर्जी के साथ चला सके।

युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय

भारत में नए-नए युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं, जिन्हें मौका मिलना चाहिए। टीम और कप्तान को उन्हें टीम में शामिल कर अपने हुनक को निखारने का मौका देना चाहिए। लेकिन कप्तान रोहित के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।

रोहित टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं जिस कारण टीम में अन्य खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। अब समय आ गया है टीम में युवाओं को मौका देने का। रोहित के ओपनिंग में काबिज होने के कारण कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। टीम  को अब एक अच्छे ओपनर और ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम में ताबडतोड़ बल्लेबाजी कर टीम को लंबे समय तक उसकी कमी ना होने दें।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर खत्म होने के साथ ही संन्यास का फैसला कर सकते ये 4 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी पल हो सकता ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!