Arjun: क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेटिंग करियर भी ड्रॉप नहीं हुए थे. उन्होंने टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है. उन्होंने आने वाले समय के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया था. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun) भी इसमें अछूते नहीं है. वो भी क्रिकेट खेलते हैं और इस बार उन्हें मुंबई की टीम ने खरीदा था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है. तो चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है.
इन कारणों से नहीं मिल रहा है Arjun को मौका
मिले मौकों पर नहीं छोड़ पाए छाप- अर्जुन तेंदुलकर को इस साल इसलिए मौके नहीं मिल पा रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले जो आईपीएल में मौके मिले थे वो उसमें प्रभावित नहीं कर पाए थे जिसके चलते उन्हें इस बार मौका नहीं दिया जा रहा है. अर्जुन को आईपीएल में कम ही मौके मिले है लेकिन वो उसमें अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे इसलिए उनको इस बार भी मौका नहीं दिया जा रहा है. अर्जुन ने अभी तक आईपीएल में 5 मैच खेले हैं जिनकी 5 पारियों में उन्होंने 38.00 की औसत और 9.36 की इकॉनमी 3 विकेट लिए है.
कॉम्बिनेशन में नहीं बैठ रहे फिट- अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने का कारण उनका प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठना है. मुंबई की टीम में इस समय जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज खेल रहे है. उनके अनुभव और प्रदर्शन के आगे अर्जुंन की कहीं जगह नहीं बनती है.
टी20 में टीम में एक स्पिन गेंदबाज को मौका दिया जाता है ये भी एक वजह है जिसके कारण वो प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं हो पा रहे है. जबकि ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा विकप्ल मौजूद है जिसके चलते भी उनके प्लेइंग इलेवन में दरवाजे बंद है.
हालिया प्रदर्शन- अर्जुन तेंदुलकर का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं है. जब तक किसी खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तब तक उसके प्लेइंग इलेवन में खेलने के चांस कम ही होते है. अर्जुन का घरेलू क्रिकेट में हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं हैं जिसके चलते वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे है.