Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एक दिन में 3 big shocks, Starc-Asif के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने भी 37 साल की उम्र में लिया संन्यास

3 big shocks

3 big shocks: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नाटकीय दिन रहा जब खेल को लगातार तीन बड़े सदमे (3 big shocks) झेलने पड़े। मिशेल स्टार्क और आसिफ (Starc-Asif) के संन्यास की घोषणा के बाद, एक और अनुभवी क्रिकेटर ने खेल को अलविदा कह दिया।

37 साल की उम्र में, इस दिग्गज ने अपने शानदार करियर का अंत करते हुए संन्यास लेने का फैसला किया है। लगातार संन्यास की घोषणाओं ने दुनिया भर के प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है। आइए देखें कि इस तीन दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास (3 big shocks) ने इस दिन को कैसे आश्चर्यों से भरा बना दिया है।

3 big shocks से क्रिकेट फैंस सन्न

3 big shocks

क्रिकेट जगत के लिए 02 सितंबर का दिन किसी बड़े सदमे (3 big shocks) से कम नहीं रहा। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) से संन्यास का ऐलान कर दिया। स्टार्क ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया को कई बार जीत दिलाई और इन्हें बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है।

उनके फैसले से फैंस अभी संभले भी नहीं थे कि पाकिस्तान (Pakistan) के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया। यही नहीं, तीसरा झटका (3 big shocks) तब लगा जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कप्तान सीपी रिजवान (CP Rizwan) ने भी 37 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ने की घोषणा कर दी। लगातार तीन अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास ने फैंस को भावुक कर दिया और क्रिकेट जगत को गहरा धक्का पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले Surya ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ा India, 5,871KM दूर इस देश से खेलने का किया ऐलान

CP Rizwan का सफर और उपलब्धियां

सीपी रिजवान (CP Rizwan) का क्रिकेट सफर बेहद खास रहा। 19 अप्रैल 1988 को केरल (Kerala) के तेल्लीचेरी में जन्मे रिजवान ने भारत में अंडर-19 और अंडर-23 स्तर पर क्रिकेट खेला था। साल 2014 में वह यूएई चले गए और 2019 में नेपाल के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला। अपने करियर में उन्होंने 42 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वनडे प्रारूप में शतक लगाने वाले वह यूएई के पहले खिलाड़ी बने।

कप्तान के रूप में भी रिजवान ने टीम को अहम सफलताएं दिलाईं। खास बात यह है कि भारत के उनके करीबी दोस्त संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक जड़ा, जिससे दोनों दोस्तों की उपलब्धियां खास रूप से जुड़ गईं। हालांकि, मार्च 2024 के बाद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली और 5 मार्च को कनाडा के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला।

क्रिकेट छोड़ अब नई पारी की शुरुआत

लगातार खराब फॉर्म और चयन से बाहर होने के बाद Rizwan ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से उनका लगाव कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन अब वह मैदान से बाहर नई जिम्मेदारियां निभाएंगे।

फिलहाल वह एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates Airline) में सुविधा रख-रखाव अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। इस तरह रिजवान ने क्रिकेट से एक यादगार सफर के बाद नई पारी की शुरुआत की है। Starc और Asif के बाद रिजवान के संन्यास ने यह दिन क्रिकेट के इतिहास में भावनाओं से भरा हुआ बना दिया।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड क्रिकेट के इन 4 बल्लेबाजों में अभी भी बची है इंटरनेशनल क्रिकेट, संन्यास से कर लें वापसी, तो स्टार्क-बुमराह तक की कर देंगे धुनाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!