CSK: क्रिकेट फील्ड पर हमे अक्सर कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिलते है जिसकी कल्पना हमने अपने सपनों में भी नहीं की होती है. हाल ही में महाराजा टी20 लीग के एक मुकाबले में 3-3 सुपर ओवर देखने को मिले लेकिन अक्सर हमें रूल से उल्ट होती हुई चीजे दशकों में देखने को मिलती है.
ऐसे में आज हम आपको 3 गेंदबाजों से अवगत कराने वाले है जिन्होंने अपने ओवर में 6 गेंदों की बजाए 5 गेंद डालकर ही ओवर की समाप्ति कर दी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी से खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है.
इन 3 गेंदबाजों ने 5 गेंद डालकर ही खत्म किया ओवर
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम वर्ल्ड कप में 2 हैट्रिक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मौजूद है लेकिन साल 2012 के एक मुकाबले में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक ओवर में 5 गेंद कराकर ही अपना ओवर समाप्त कर दिया था.
उससे भी दिलचस्प बात यह रही कि गेम पर उस गेंद का काफी बड़ा इम्पैक्ट पड़ा. जिसके चलते यह मुकाबला टाई हो गया. लसिथ मलिंगा की बात करें तो आईपीएल क्रिकेट में वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे
है.
नवीन उल हक़
अफ़ग़ानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen-Ul-Haq)जो आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते है. साल 2022 के वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में एक ओवर में 5 ही गेंद डाली और अंपायर ने ओवर समाप्त होने का इशारा कर दिया. ऑन फील्ड अंपायर की गलती के कारण नवीन उल हक भी एक ओवर में 5 गेंद डालने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.
मुस्ताफिज़ुर रहमान
साल 2021 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (BAN VS WI) के बीच में हुए एक वनडे मुकाबले में 6 गेंदों के बजाए 5 गेंद डालकर ही अपना ओवर समाप्त कर दिया. जिस कारण से अब बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़ुर रहमान का नाम भी इस अनचाहे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया. मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) की बात करे तो आईपीएल क्रिकेट में वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते है.