Cricketer of the Year Award 2025: साल 2025 अब समाप्त होने वाला है और इस साल हमें कई आईकॉनिक पल देखने को मिले। इस साल में कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। तो आइए जान लेते हैं कि कौन है वो क्रिकेटर जो इस साल के अपने प्रदर्शन के बलबुते आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीत सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं Cricketer of the Year Award

शाई होप (Shai Hope)
इस साल आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द ईयर (Cricketer of the Year Award 2025) का अवार्ड जीतने के सबसे प्रबल दावेदार जो खिलाड़ी लग रहे हैं उनमें पहला नाम वेस्टइंडीज के शाई होप का है। शाई होप इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। साल 2025 में उन्होंने 1753 रन बना रखे हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना दम दिखाया है। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में मुश्किल टीम के खिलाफ रन बनाकर अपनी टीम की इज्जत बचाने का काम किया है।
उनके इस बेहतरीन प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दे सकती है। उन्होंने इस दौरान 41 मैचों की 48 पारियों में 1753 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 140 का है और उन्होंने 5 शतक व 9 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि उनका औसत 41.73 और स्ट्राइक रेट 85.30 का है। उन्होंने 160 चौके और 54 छक्के जड़ने का भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: Shubman Gill vs Sanju Samson: T20 की प्लेइंग XI में कौन रहना करता डिजर्व? ये आंकड़े बयां कर रहे पूरी दास्तां
मैट हेनरी (Matt Henry)
इस लिस्ट में अगला नाम न्यूजीलैंड के स्टार पेसर मैट हेनरी का है। मैट हेनरी साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर कुल 65 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा में 27 मैचों की 29 पारियों में कर रखा है।
इस लिस्ट में उनसे ऊपर भी दो खिलाड़ी हैं। लेकिन जिस तरह का इंपैक्ट हेनरी का रहा है वैसा कोई अन्य नहीं डाल पाया है। यही कारण है कि उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Cricketer of the Year Award 2025) बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हेनरी ने 16.87 की औसत और 21.90 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। वहीं उनकी इकोनॉमी 4.62 की रही है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 6/39 है।
जो रूट (Joe Root)
इस (Cricketer of the Year Award 2025) लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का है। जो रूट ने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम को कई मुकाबले जीता चुके हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ा। शतकों के मामलों में उन्होंने इस साल कई रिकॉर्ड बनाए।
उन्होंने 23 मैचों में कुल 1540 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 59.23 की औसत और 73.54 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। रूट ने 166 के बेस्ट स्कोर के साथ यह कारनामा किया है।