RCB

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में एक मजबूत टीम स्क्वॉड बनाने का प्रयास किया है. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने कई स्टार टी20 बल्लेबाजों को अपने साथ जोड़ा है. जिसके बाद अब हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्क्वॉड को देखे तो फ्रेंचाइजी ने 3 ओपनिंग जोड़ी का बनाने का प्रयास किया है.

जिसमे से अगर फ्रेंचाइजी नंबर 2 जोड़ी को बतौर ओपनर आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन में टीम के लिए ओपनिंग करने का मौका देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी 18 सालों से ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म कर सकती है.

RCB में टीम स्क्वॉड में मौजूद है 3 ओपनिंग जोड़ी

RCB

विराट कोहली- देवदत्त पडीक्कल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को ऑक्शन के दौरान बेस प्राइस में अपने टीम स्क्वॉड में जोड़ा है. इससे पहले देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने साल 2020 और 2021 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था.

उस दौरान भी देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के लिए बतौर ओपनर का रोल निभा रहे थे. जिस कारण से हो सकता है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में विराट और पडीक्कल की जोड़ी को एक और बार ओपनिंग करने का मौका दे सकती है.

विराट कोहली- फिल साल्ट

फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में पिछले सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले फिल साल्ट को भी अपने साथ जोड़ा है. फिल साल्ट की बात करें तो उन्हें फ्रेंचाइजी ने 11.50 करोड़ में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.

जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल साल्ट (Phil Salt) ही आईपीएल 2025 सीजन में बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएंगे और अगर यह दोनों खिलाड़ी अपना धमाल मचाने में कामयाब होते है तो फ्रेंचाइजी अपने 18 साल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त कर सकती है.

देवदत्त पडीक्कल- फिल साल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पिछले कुछ सीजन से विराट कोहली बतौर ओपनर खेल रहे है लेकिन अगर बदलाव के तौर पर फ्रेंचाइजी विराट कोहली (Virat Kohli) को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहती है तो ऐसी स्थिति में देवदत्त पडीक्कल और फिल साल्ट आईपीएल 2025 सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए ओपनर्स का रोल निभा सकते है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6..’, 26 करोड़ में बिकने वाले श्रेयस अय्यर का दिखा सूर्या अवतार, आफत बन गेंदबाजों पर टूटे, 33 बॉल में 150 रन बनाने के साथ जड़ा दोहरा शतक