Team India: भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। टीम ने 6 रनों से सीरीज के आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सबको हैरत में डाल दिया। मोहम्मद सिराज की हैरतंगेज गेंदबाजी ने सबके होश उड़ा दिए। लेकिन अभी भी यह सवाल है कि क्या भारत यह सीरीज जीत सकता था। लेकिन कोच गौतम गंभीर के कारण टीम को यहां पर सिर्फ बराबरी से ही संतोष करना पड़ा।
कोच गौतम गंंभीर ने इस सीरीज से पहले ही भारत के 3 खिलाड़ियों को संन्यास दिलावा दिया। वह अभी भी कई सालों तक भारत को अपनी सेवा देना चाहते थे लेकिन केवल गंभीर की जिद्द के कारण यह नहीं हो पाया। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-
इंग्लैंड सीरीज से पहले इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को लेना पड़ा संन्यास
रविचंद्रन अश्विन
यहां पर हम भारतीय टीम (Team India) के जिन स्टार खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि स्टार ऑलराउडंर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन के संन्यास के बाद कुछ रिपोर्ट्स आई थी जिनके अनुसार यह कहा जा रहा था अश्विन ने यह रिटायरमेंट अपनी मर्जी से नहीं लिया था।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान तो यह भी खबर आई थी कि अश्विन ने यह शर्त रखी है कि अगर उन्हें सभी मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा तभी वह दौरे के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने बीच सीरीज में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अभी वह अपने देश के लिए और खेल सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बता दें उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट और 3503 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: अब वेस्टइंडीज से खेलेगी टीम, सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की भी हुई घोषणा, विकेटकीपर खिलाड़ी बना कप्तान
रोहित शर्मा
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनका यह फैसला फैंस के लिए काफी चौकाने वाला था। उन्होंने 7 मई की शाम अपने इंस्टाग्राम के जरीए संन्यास की जानकारी दी थी।
रोहित के संन्यास के बाद ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि यह रिटायरमेंट उन्होंन अपनी मर्जी से नहीं लिया है बल्कि इसका उन पर दबाव बनाया गया था, क्योंकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में यह साफ किया था कि वह अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बता दें रोहित ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4301 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
इसी कड़ी में अगला नाम द किंग कोहली का भी है। बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने टेस्ट संन्यास के बाद अपने फैंस और चाहने वालों को काफी दुखी कर दिया था। कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था, इंस्टा पोस्ट के जरीए किया था फैंस का माना था कि कोहली चाहते तो अभी और खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कोच गौतम गंभीर सीनियर खिलाड़ियों को साइडलाइन कर रहे थे और कोहली पिछले कुछ पारी से रन बनाने में नाकाम हो रहे थे। जिस कारण ऊपर से कोहली पर भी संन्यास का दबाव बनाया जा रहा था। कोहली ने अपने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 9230 रन बनाए हैं।