3 Indians May Lose T20 World Cup 2026 Spot: 9 दिसंबर से भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करना है। इस सीरीज को 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। भारत को टूर्नामेंट से पहले सिर्फ 10 टी20 ही खेलने हैं और उसमें ये 5 मैच भी शामिल हैं।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने काफी हद तक उन खिलाड़ियों को चुना है, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नजर आ सकते हैं। हालांकि, हम आपको वो 3 भारतीय प्लेयर्स बताने जा रहे हैं, जो अफ्रीका टी20 सीरीज में फ्लॉप रहने पर टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से जगह गंवा सकते हैं।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को फ्लॉप रहने पर गंवाना पड़ सकता है T20 World Cup का टिकट

1. संजू सैमसन
इस लिस्ट में पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है। एशिया कप 2025 से पहले तक किसी को भी संदेह नहीं था कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 से पहले संजू की जगह पर कोई सवाल उठेगा, क्योंकि वो बतौर ओपनर धमाल मचा रहे थे और तीन शतक भी जड़ चुके थे। हालांकि, फिर एशिया कप की टीम आई और उसमें उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल की वापसी हुई।
शुभमन गिल की वापसी के कारण संजू सैमसन को ओपनिंग स्पॉट गंवाना पड़ा और उन्हें मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया गया। संजू के लिए नए बल्लेबाजी पोजीशन पर प्रदर्शन करना आसान नहीं साबित हुआ। उन्हें कई मैचों में बल्लेबाजी नहीं मिली और कुछ में ज्यादा गेंदें भी खेलने को नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सैमसन को प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी कर दिया गया। ऐसे में अब सैमसन के पास अफ्रीका टी20 सीरीज ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की दावेदारी पेश करने का मौका मानी जा सकती है। सैमसन को जब भी मौका मिले, कमाल करना ही होगा।
2. शिवम दुबे
पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे इस बार भी स्क्वाड में जगह बनाने वाले संभावित खिलाड़ियों में शामिल है। हालांकि, इसके लिए दुबे को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी गेम सुधारना होगा।
दुबे को स्पिनर्स के खिलाफ काफी अच्छा हिटर माना जाता है। इसी वजह से भारत ने उन पर भरोसा दिखाया है लेकिन अगर वो अफ्रीका टी20 सीरीज में अच्छा नहीं करते हैं तो फिर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है। नितीश भी पेस ऑलराउंडर हैं और बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।
3. अक्षर पटेल
काफी लोगों को स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम इस लिस्ट में देखकर हैरानी हो सकती है, क्योंकि वो रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य ऑलराउंडर बने हुए हैं। हालांकि, जब से वाशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री हुई है तब से अक्षर की जगह पर खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि सुंदर को गंभीर का पसंदीदा माना जाता है और उनको खिलाने के लिए हेड कोच ने कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को भी प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया था।
हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भारत और श्रीलंका में होना है, जहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। ऐसे में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में खिलाना गौतम गंभीर की मजबूरी हो सकती है। इसी वजह से सुंदर को खिलाने के लिए अक्षर की बलि दी जा सकती है। यही कारण है कि अक्षर को अफ्रीका टी20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करना होगा।