3 भारतीय खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान! फिर शायद कभी नहीं पकड़ेंगे बल्ला 1

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कई भारतीय खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं यह खिलाड़ी

 Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के समाप्ति के साथ ही जो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उसमें सबसे पहले और सबसे बड़ा नाम मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ही है। मालूम हो कि रोहित बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अगर वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहते हैं तो वह संन्यास ले सकते हैं। इसके अलावा अगर वह जीतते हैं तो भी संयास ले सकते हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के साथ ही उन्होंने टी20 को अलविदा कह दिया था।

विराट कोहली (Virat kohli)

रोहित के बाद अगर कोई भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है तो वह विराट कोहली हैं। मालूम हो कि किंग कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाते हैं तो वनडे फॉर्मेट को भी बाय-बाय बोल सकते हैं। यही नहीं बल्कि उनका रीसेंट टाइम में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है, जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

केएल राहुल (KL Rahul)

इस लिस्ट में तीसरा नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। मालूम हो कि केएल राहुल का रीसेंट टाइम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह अब भारतीय टीम के लॉन्ग टर्म प्लान का हिस्सा नहीं है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ऋषभ पंत और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देना चाहती थी और वही दोनों आगे भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने आप क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ पानी पिलाने के लिए इस खिलाड़ी को दुबई लेकर जा रहे रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं देंगे एक भी मौका