IPL – इंडियन क्रिकेट के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और सफल कप्तानों में गिने जाने वाले श्रेयस अय्यर ने हाल के वर्षों में आईपीएल (IPL) में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। याद दिला दे साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया और 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक का सफर तय कराया।
इस तरह वे आईपीएल (IPL) इतिहास में एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है। लेकिन क्या आप जानते है आईपीएल (IPL) 2026 में श्रेयस अय्यर किस टीम से खेलेंगे ? तो आइये इस बारे में विस्तार से जाने।
LSG, DC और RR ने किया अप्रोच, लेकिन अय्यर का दिल पंजाब के साथ
दरअसल, आईपीएल (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा। और तो और कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी जलवा बिखेरा। रिकॉर्ड के हिसाब से टूर्नामेंट में उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए और उनकी औसत 50 से ज्यादा रही। क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उनकी 87 रनों की पारी, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे, टूर्नामेंट के सबसे यादगार क्षणों में से एक बन गई।
Also Read – कोच गंभीर को चुभते हैं ये 3 मैच विनर, फिर भी जिता सकते हैं एशिया कप 2025
ऐसे दमदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल (IPL) 2026 से पहले 3 टीमों—लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR)—ने श्रेयस अय्यर को ट्रेड के लिए अप्रोच किया है। साथ ही मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तीनों फ्रेंचाइजियों ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी और मोटी रकम का ऑफर भी दिया है, लेकिन श्रेयस अय्यर ने साफ कर दिया है कि वे पंजाब किंग्स के साथ ही बने रहेंगे।
श्रेयस ने अपने बयान में कहा,
“पंजाब किंग्स ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे नेतृत्व करने का मौका दिया। हमने 2025 में शानदार क्रिकेट खेला और फाइनल तक पहुंचे। मैं मानता हूं कि हमारी टीम में अगले सीजन में ट्रॉफी जीतने की पूरी क्षमता है। इसलिए मैंने पंजाब के साथ ही रहने का फैसला किया है।”
एशिया कप और टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी की तैयारी
इसके अलावा आईपीएल (IPL) के बाद श्रेयस अय्यर क्रिकेट मैदान से कुछ समय के लिए दूर रहे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में अय्यर का अनुभव टीम के लिए अमूल्य साबित होगा।
बता दे श्रेयस अय्यर इस समय वेस्ट जोन टीम के साथ दिलीप ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं, जो 28 अगस्त से शुरू होगी। उनकी स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की क्षमता और दबाव में खेलने का अनुभव उन्हें एशिया कप और टेस्ट दोनों फॉर्मेट के लिए बड़ा दावेदार भी बनाता है।
पंजाब किंग्स का 2026 का मिशन
वहीं पंजाब किंग्स 2025 में खिताब से बस एक कदम दूर रह गई थी, लेकिन आईपीएल (IPL)2026 में अय्यर का लक्ष्य साफ है—ट्रॉफी जीतकर फ्रेंचाइजी के 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करना। श्रेयस अय्यर की मौजूदगी, उनकी रणनीतिक सोच और बल्लेबाजी का दम उन्हें इस मिशन के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनाता है।