India’s ODI Captain: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। सालों तक टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अब सिर्फ एक फॉर्मेट के प्लेयर बन गए हैं। दोनों ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। अब ये सिर्फ वनडे में दिखेंगे लेकिन उसमें भी इनका फ्यूचर सेफ नहीं माना जा रहा है। खासतौर पर रोहित पर सब की नजर ज्यादा है, क्योंकि उनकी फिटनेस पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत (India) ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। तब माना जा रहा था कि रोहित खिताबी जीत के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने पिछले साल T20I और इस साल मई में संन्यास की घोषणा की लेकिन वनडे में अभी भी उनकी भारत (India) के लिए खेलने की इच्छा है और वह 2027 का वर्ल्ड कप टारगेट कर रहे हैं।
हालांकि, चर्चा हो रही है कि वनडे वर्ल्ड कप को देखते ही जल्द भारत की वनडे कप्तानी (India’s ODI Captaincy Change) में बदलाव हो सकता है और शुभमन गिल नए वनडे कप्तान (Shubman Gill ODI Captaincy Contender) बन सकते हैं। इसको लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है।
🚨CAPTAIN GILL IN ODI CRICKET🚨
– Shubman Gill is front runner next ODI Captain of Team India. (Rohit Juglan). pic.twitter.com/hcE8DWusxR
— MANU. (@IMManu_18) September 25, 2025
कुछ का मानना है कि रोहित को ही कप्तान रहने देना चाहिए, जबकि कुछ गिल पर दांव लगा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं, जिनके आधार पर अब रोहित को कप्तानी से हटाने के साथ-साथ वनडे टीम से ड्रॉप कर गिल को नया कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए।
इन 3 कारणों के आधार पर रोहित को बाहर कर शुभमन को बनाना चाहिए India का वनडे कप्तान
1. भविष्य को देखते शुभमन गिल बेहतर विकल्प
रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं। उनके पास अधिकतम वनडे वर्ल्ड कप खेलने का ही टारगेट है और इसके बाद वह खुद ही संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में भारत (India) के पास उनके जाते ही नया वनडे कप्तान और ओपनर खोजने की समस्या खड़ी हो जाएगी। इसी वजह से रोहित को अभी से ड्रॉप कर किसी अन्य को ओपनर के तौर पर वर्ल्ड कप और आगे के लिए ग्रूम किया जा सकता है, वहीं टेस्ट में कप्तान बन चुके शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में भी कमान दे देनी चाहिए। गिल अभी युवा हैं और अगले कुछ साल तक लगातार खेलते नजर आ सकते हैं।
2. रोहित शर्मा की बड़ी पारी खेलने की क्षमता का कम होना
वनडे में 3 तिहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा में अब वो बात नहीं नजर आती है। रोहित शुरुआत से आक्रामक खेलने को देखते हैं और इसी प्रयास में ज्यादा बड़ी पारी खेले बिना आउट हो जाते हैं। रोहित ने अपनी पिछली 31 पारियों में सिर्फ 2 शतक लगाए हैं, जो उनके जैसे खिलाड़ी के हिसाब से निराशाजनक है। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 120.31 का रहा है लेकिन उनकी औसत 50 की भी नहीं है।
इसके अलावा रोहित शर्मा अब भारत (India) के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए हैं तो उनके पास गेम टाइम की भी समस्या होगी, जो आगे जाकर परेशानी पैदा कर सकती है। इसी वजह से रोहित को अब ड्रॉप कर शुभमन गिल को कप्तान बनाया जाना सही रहेगा।
3. India के पास ओपनिंग के कई बेहतर विकल्प मौजूद
रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप के समय लगभग 40 साल के आसपास होंगे। इस उम्र में उनके लिए फिटनेस और फॉर्म, दोनों को बनाए रखना बड़ी परेशानी हो सकता है। वहीं अब भारत के पास ओपनिंग के लिए दो जबरदस्त खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिनमें से किसी को भी शुभमन गिल के साथ फिट किया जा सकता है।
इस रेस में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा का नाम आगे है। जायसवाल खुद को टेस्ट और टी20 में साबित कर चुके हैं। वहीं अभिषेक टी20 में धमाल मचा रहे हैं। इसी वजह रोहित की जगह अब खतरे में लग रही है और ये दोनों ही बल्लेबाज उसी शैली में बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिसके लिए रोहित मशहूर हैं।
FAQs
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वनडे फॉर्मेट में कितने ICC टूर्नामेंट जीते हैं?
भारत के लिए शुभमन गिल ने अभी तक कितने फॉर्मेट में कप्तानी की है?
यह भी पढ़ें: India A vs Australia A: केएल राहुल की विस्फोटक पारी से इंडिया A ने किया रिकॉर्ड चेस, ऑस्ट्रेलया को चटाई धूल