क्रिकेटर
क्रिकेटर

दुनिया भर में क्रिकेट के खेल को देखा जाता है और क्रिकेटर कई युवाओं के आदर्श माने जाते हैं और आज हर एक युवा खुद को एक क्रिकेटर बनता हुआ देखना चाहता है। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने खेल के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और इसी वजह से इन क्रिकेटर्स को आज सर्वकालीन महानतम की श्रेणी में गिना जाता है।

लेकिन पिछले कुछ समय के अंदर ही की क्रिकेटर ने अपने चाहने वालों को मायूस कर दिया है। दरअसल बात यह है कि, इन क्रिकेटर्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अब विराम लगाने के बारे में विचार कर लिया है।

इन क्रिकेटर्स ने किया संन्यास का ऐलान

3 दिन में 3 दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, 2 ने तो झटके 700 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट 1

रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन को बेहतरीन क्रिकेटर्स की सूची में शामिल किया जाता है। अश्विन ने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इसी वजह से अब ये ट्रेंड हो रहे हैं। रवि अश्विन के बारे में कहा जा रहा है कि, पिछले एक दशक में ये भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेटर थे। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 287 मैचों में 23.62 की औसत से 4394 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 765 विकेट अपने नाम किए हैं।

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के बेहतरीन क्रिकेटर रहे टिम साउदी ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि ये ओडीआई और टी20 क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 349 मैचों में 776 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में ये शीर्ष खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

मोहम्मद इरफान

पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद इरफान की लंबाई फुट एक इंच थी और इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मोहम्मद इरफान का करियर चोटों से प्रभावित रहा है और इसी वजह से अब इन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद इरफान ने अपने करियर में कुल 109 विकेट अपने नाम की हैं। अगर इनके ओवरऑल करियर की बात करें तो इन्होंने 500 के अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द पर टीम इंडिया के लिए खेल जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...