Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) दिन प्रतिदिन ओर रोमांचक होता जा रहा है। आज से टूर्नामेंट के सुपर- 4 मैच शुरु होने वाले है। पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच भारत पाक (IND vs PAK) के बीच होगा। भारतीय टीम 21 सितंबर को एक बार फिर से जीत के इरादे से दुबई के मैदान पर उतरेगी।
लेकिन उस मैच से पहले एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जोकि एशिया कप (Asia Cup) में बल्ले से लगातार फेल हो रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर ने उन्हें दूसरा संजू सैमसन (Sanju Samson) कहकर टीम में जगह दी थी लेकिन खिलाड़ी ने 3 मैच में केवल 35 रन ही बनाए हैं।
BCCI को किया निराश
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) की सबसे मजबूत टीम में से एक है। भारत ने अब तक अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है। भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो ने ही अपना काम बखूबी निभाया है। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए सूर्या सेना को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर एशिया कप की ट्रॉफी 9वीं बार अपने नाम कर सकती है। भारत इस जीत से केवल कुछ कदम ही दूर है। लेकिन उससे पहले यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जोकि इस टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप हो रहा है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एशिया कप में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं।
Shubman Gill scored 5 runs off 8 against mighty Oman after stealing place of deserving Yashavi Jaiswal who plays T20Is at 170 strike rate!!
Agarkar & Gambhir should have some shame for ignoring merit & selecting on parchi quota!! pic.twitter.com/pRiVfbTLqt
— Rajiv (@Rajiv1841) September 19, 2025
3 मैच 35 रन
मुख्य चयनकर्ता ने टी20 में ओपनिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दरकिनार कर शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। अजीत अगरकर का मानना था कि गिल भारत के लिए अच्छी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। अब तक टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं जिसमें उनका बल्ला खामोश ही रहा है।
उन्होंने इन 3 मैच में केवल 35 रन ही बनाए हैं। वह किसी भी मैच में 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इन 3 मैच में 20, 10, 5 रनों की पारी खेली है। गिल के इस प्रदर्शन ने फैंस के साथ ही चयनकर्ताओं को भी निराश किया है।
शुभमन गिल का क्रिकेट करियर
अगर शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 37 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 69 पारियों में उन्होंने 2647 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे की बात की जाए तो गिल ने 55 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2775 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 24 मैच में 613 रन बनाए हैं।
एशिया कप में टीम इंडिया का उपकप्तान कौन है?
शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में अब तक कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से जाते-जाते भारत को रूला गया 43 साल का ये बूढ़ा खिलाड़ी, सूर्या को भी इसके सामने झुकाना पड़ा सिर