Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

3 गलतियां, जो CSK को पड़ गईं भारी, इस कारणों के चलते वानखेड़े में मिली शर्मनाक हार

3 mistakes that cost CSK heavily, these are the reasons why they suffered a humiliating defeat at Wankhede

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 9 विकटों से जीत लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की चौथी जीत है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को छठी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में चेन्नई की हार के कारण क्या रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली एक और हार

बता दें कि आज के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 176-5 रन बनाए थे और मुंबई को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 53 तो शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली थी। वहीं मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

रन चेस के दौरान मुंबई ने काफी दमदार प्रदर्शन किया और 177-1 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस टीम ने यह टारगेट सिर्फ 15.4 ओवर्स में जीत लिया। इस बीच रोहित शर्मा ने 76 और सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

इन कारणों की वजह से मिली CSK को हार

CSK IPL 2025

स्लो बल्लेबाजी

आज के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम की स्लो बल्लेबाजी रही। इस टीम के अधिकतर बल्लेबाज काफी स्लो खेलते नजर आए, जिस वजह से टीम सिर्फ 176 रन पर ही पहुंच सकी और अंत में मुकाबला गंवा दिया।

खराब फील्डिंग

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब फील्डिंग रही। यह टीम इस पूरे सीजन खराब फील्डिंग करते नजर आ रही है। आज भी इस टीम ने कई आसान कैच ड्रॉप किए। इस टीम ने रोहित शर्मा का कई बार कैच ड्रॉप किया, जिस वजह से रोहित शर्मा टॉप रन स्कोरर रहे और मैच उनकी गिरफ्त से दूर ले गए।

खराब कप्तानी

महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। लेकिन आज के मैच में उनकी कप्तानी में वह दम नहीं दिखा। वह अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके, जिस वजह से यह टीम मुकाबला गांव बैठी। उन्होंने शुरुआती समय में रियान रिक्लटन का एक रिव्यू नहीं लिया, जिस वजह से उन्हें जीवनदान मिला और वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। अगर मुंबई का वह विकेट जल्दी गिर जाता तो शायद सिचुएशन अलग होती।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6..’, Rohit-Surya ने Dhoni से पुराना हिसाब किया चुकता, वानखेड़े में CSK का काम तमाम, 9 विकेट से Mumbai Indians की शानदार जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!