IPL 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो रहा है। जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो जाएगा उस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। मौजूदा समय में जो भी खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम में शामिल हैं उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है।
इसी वजह से युवा खिलाड़ियों की भी कोशिश रहती है कि, वो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएं। IPL 2025 के अभी तक के खेल में भी कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी भी जल्द से जल्द भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे।
IPL 2025 में बेहतरीन खेल दिखा रहे खिलाड़ियों को मिलेगया डेब्यू का मौका!
दिग्वेश राठी
IPL 2025 में अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को नचाने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स के बेहतरीन खिलाड़ी दिग्वेश राठी के बारे में कहा जा रहा है कि, ये इस सीजन के टॉप परफ़ॉर्मर होंगे। इनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने आगे भी इसी प्रकार से बेहतरीन खेल दिखाया तो इन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका भी दिया जा रहा है। इन्होंने इस सत्र में गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों की 5 पारियों में 22.14 की औसत और 7.75 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
अनिकेत वर्मा
युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा के बारे में भी कहा जा रहा है कि, ये आखिरी के ओवरों में जिस प्रकार की बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे ये जल्द से जल्द भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इन्हें जल्द ही टी20 क्रिकेट में बतौर फिनिशर डेब्यू का भी मौका दिया जा सकता है। इन्होंने इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कुल 5 मैचों की 5 पारियों में 183.11 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 141 रन बनाए हैं।
प्रियांश आर्या
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या के बारे में भी कहा जा रहा है कि, इन्हें जल्द से जल्द टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये बतौर सलामी बल्लेबाज एक फ्लॉप खिलाड़ी को टीम इंडिया से रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन्होंने इस सीजन खेलते हुए 4 मैचों की 4 पारियों में 210.66 के खतरनाक स्ट्राइक रेट और 39.50 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – 4 महीने पहले ही एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अय्यर-तिलक की वापसी, तो हार्दिक कप्तान!