Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

3 new stars shine in IPL 2025, may soon get entry in Team India

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू हुए अब तीन हप्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है और अब लीग अपने रोमांचक दौर में पहुँच चुकी है जहां से टीमों के लिए अब हर मैच काफी अहम होने वाला है. अब जो भी टीम एक भी मैच हारेगी उसके प्लेऑफ में जाने के चांस कम होते जायेंगे। आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसमें हर साल बहुत से नए उभरते हुए खिलाड़ी भारतीय टीम को मिलते है और इस बार भी आइए देखने को मिला है.

आईपीएल का टाइटल भी है “Where Talent Needs Opportunity” और इस टाइटल को भारत के युवा खिलाड़ियों ने बिलकुल सही भी साबित किया है. आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है जिसकी वजह से उनको टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन से वो युवा खिलाड़ी हैं जिनको आईपीएल के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

IPL 2025 के प्रदर्शन से टीम इंडिया में मिल सकती हैं एंट्री

IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 1

प्रियांश आर्या- भारत के उभरते हुए सितारे प्रियांश आर्या को पहली बार आईपीएल में मौका मिला था और उन्होंने इसी बार में अपने प्रदर्शन से अपने टैलेंट की झलक दे दी है. प्रियांश ने आईपीएल 2025 में अभी कुछ ही मैच खेले है लेकिन उसमें ही उन्होंने कुछ ऐसी पारियां खेल दी है जो कि लम्बे समय तक याद रहने वाली है.

प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. वो अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शतक लगाने वाले आंठवे खिलाड़ी बने है जबकि वो सांतवे अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज बने है जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया है.

यहीं नहीं इस पारी से उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. इसके पहले उन्हीं के टीम के खिलाड़ी पॉल वल्थाटी ने साल 2011 में शतक लगाया था. प्रियांश के टैलेंट की बात तो काफी समय से चल रही है लेकिन इस बार उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल में खरीदा था.

IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 2

प्रियांश ने जिस तरीके से इस आईपीएल में प्रदर्शन किया है उसकी वजह से उनको टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. टीम इंडिया को ऐसे ही विस्फोटक ओपनर की तलाश है जो कि शुरुआत में आकर ही गेम को दूसरी टीम से छीन लें.

  • प्रियांश आर्या ने इस सीजन अभी तक आईपीएल में 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 39.50 की औसत और 210.66 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाये है. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 103 रन है.
  • वहीँ अगर प्रियांश आर्य के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने लिस्ट ए में 7 मैच खेले है जिसमें 11.00 की औसत से 77 रन बनाये है.
  • प्रियांश आर्य ने 22 टी20 मुकाबले भी खेले है जिसमें उन्होंने 34.80 की औसत और 174.46 के स्ट्राइक रेट से 731 रन बनाये है. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और 3 शतक लगाए है.IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 3

अनिकेत वर्मा- मध्यप्रदेश की तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने इस बार अपनी पावर हिटिंग से सभी को काफी इम्प्रेस किया है. भारत में पावर हिटर प्लेयर की काफी कमी है और ऐसे में अनिकेत वर्मा का आईपीएल में अच्छा करना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा सन्देश है. हालाँकि सनराइजर्स की टीम का इस आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं है लेकिन अनिकेत के ऊपर उनकी टीम का प्रदर्शन बिलकुल भी हावी होता हुआ नहीं दिख रहा है.

अनिकेत ने इस सीजन अपने नेचुरल खेल को बैक किया है और उसके चलते वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है. अनिकेत ने हैदराबाद के लिए कम समय में ही काफी अच्छी अच्छी परियां खेल दिखाई है. उनकी पावर हिटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों में केवल छक्के ही मारे थे और वो चौके मार ही नहीं पा रहे थे. अभी भी उन्होंने 5 मैच खेल लिए है और उसके बाद भी उनके छक्के चौकों से ज्यादा है.

IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 4

भारतीय टीम में वैसे भी फिनिशर की कमी रहती है ऐसे में अनिकेत वर्मा के आने से भारतीय टीम अब और भी ज्यादा मजबूत हो सकती है. अनिकेत वर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले है लेकिन मध्यप्रदेश की घरेलू टी20 लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें आईपीएल में मौका दिया गया है और वो उस भरोसे पर बिलकुल खरे उतरे है. अनिकेत का प्रदर्शन इसलिए भी ख़ास है क्योंकि उन्होंने टॉप आर्डर में नहीं बल्कि लोअर आर्डर में रन बनाये है जहाँ पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है.

  • अनिकेत ने इस सीजन 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 28.20 की औसत और 183.11 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाये है.
  • वहीँ अगर उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 6 मैच में 23.50 की औसत और 180.76 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाये है.IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 5

दिग्वेश राठी- लखनऊ की तरफ से खेलने वाले युवा लेग स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी ने इस सीजन अपनी फिरकी से सभी को काफी इम्प्रेस किया है. हालाँकि उनके विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन पर काफी लोगों ने शुरू में सवाल भी खड़े किये थे और उन पर आईपीएल की तरफ से मैच फाइन भी लगा था लेकिन वो अपने सेलिब्रेशन को कम नहीं कर रहे है और उसके पीछे उनके विकेट भी बोल रहे है और अब लोग उनको क्रिटीसाइज भी नहीं कर रहे है.

IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 6

कलाई के गेंदबाज छोटे फॉर्मेट में काफी असरदार साबित होते है क्योंकि उनके पास विकेट लेने की क्षमता होती है जिससे मैच आसानी से पलट सकता है. इसलिए उनको काफी बैक भी किया जा रहा है और वो अच्छा प्रदर्शन करके दिखा रहे है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है इसलिए उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

  • दिग्वेश ने आईपीएल 2025 में 5 मैच खेले है जिसमें 22.14 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए है.
  • वहीँ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी मात्र 7 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 17.40 की औसत और 6.44 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए है.IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री 7

Also Read: चहल की रोमांटिक पोस्ट ने मचाया तहलका, RJ महविश से खुल्लम-खुल्ला इजहार किया इश्क

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!