Posted inक्रिकेट न्यूज़

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों का हुआ ऐलान, 19 तारीख से शुरू हो जाएगी सीरीज

3 ODIs and 5 T20 matches announced between India and Australia, the series will start from 19th

India Tour Of Australia 2025-26: भारतीय क्रिकेट टीम बीते साल के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दी थी। अब एक बार फिर इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो गया है।

इस बार ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज 19 तारीख से शुरू होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज का कौन सा मुकाबला कहां खेला जाएगा।

19 तारीख से शुरू होगी सीरीज

India Tour Of Australia 2025-26

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज का आगाज 19 तारीख से होने जा रहा है। हालांकि यह अगले महीने की 19 तारीख से नहीं बल्कि 19 अक्टूबर से होने जा रही है। इसका पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं इस सीरीज का लास्ट मैच 8 नवंबर को गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर होगा।

पहले वनडे और फिर होगी टी20 सीरीज

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ सबसे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 19 तारीख, दूसरा मैच 23 तारीख और तीसरा मैच 25 तारीख को खेला जाएगा। इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा।

इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर, दूसरा 31 अक्टूबर, तीसरा 2 नवंबर, चौथा 6 नवंबर और पांचवा 8 नवंबर को खेला जाएगा। ज्ञात हो कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट वनडे सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के पहले खेली गई थी। उस दौरान 3 मैचों की सीरीज खेली गई थी और उसमें इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं लास्ट टी20 सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेली गई थी। उस दौरान भी इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरा का पूरा शेड्यूल

  • पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
  • तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (एससीजी)
  • पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)
  • दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर (एमसीजी)
  • तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)
  • चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)
  • पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर (द गाबा)

यह भी पढ़ें: MI का कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या को हुआ भारी नुकसान, BCCI ने इस वजह से लगाया भारी जुर्माना 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!