India: भारतीयों का दबदबा पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गया है, फिर चाहे वो कोई भी फील्ड क्यों न हो. भारतियों ने पिछले कुछ समय में अपना लोहा दुनिया भर में मनवाया है और क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है. भारत में पिछले कुछ समय से क्रिकेट के क्रेज में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यहाँ से दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे है.
दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया भी अब भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर राजी है ताकि वो अपनी टीम को और ज्यादा मजबूत बना सकें. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर सकते है.
India के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
तनवीर सांघा- तनवीर सांघा भारतीय मूल के खिलाड़ी है लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया में बस गए है और वही से उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखे और क्रिकेट के गुर सीखे है जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी कर सकते है. तनवीर के पूर्वज भारतीय थे जो रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे. तनवीर लेग स्पिन गेंदबाज है जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर चुके है. तनवीर सांघा को ऑस्ट्रेलिया का अगला सबसे बेस्ट लेग स्पिनर माना जाता है जो कि एडम जेम्पा की जगह ले सकते है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 100.00 की औसत से 2 विकेट लिए है जबकि टी20 में उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.90 की औसत और 8.89 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए है.
जैसन सांघा- जैसन सांघा भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है और उनका जन्म भी ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. जैसन टॉप आर्डर के बल्लेबाज है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बनी है.
वहीँ अगर जैसन का प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में 45 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.63 से 2489 रन बनाये है. जबकि उन्होंने 20 मैचों में 14.64 की औसत से 289 रन बनाये है.
निखिल चौधरी- निखिल चौधरी भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है. इनका जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन अब ये ऑस्ट्रेलिया में है और वहीँ से क्रिकेट भी खेल रहे है. निखिल ऑलराउंडर खिलाड़ी है और इस साल हुए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 लीग बिग बैश में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
वहीँ अगर निखिल के करियर को देखें, तो उन्होंने 20 मैचों में 24.12 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाये है और गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट लिए है.