BGT 2024

BGT 2024: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) के शुरू होने में अब 5 दिनों का समय बाकि है. अजीत अगरकर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए जिस टीम स्क्वॉड का ऐलान किया था वो स्टार खिलाड़ी पर्थ के मैदान पर तैयारियों में जुट गए है लेकिन प्रैक्टिस करते दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए है.

जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी कम से कम पहले टेस्ट मैच के लिए एक नई 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह भी है कि सेलेक्शन कमेटी पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान और उप- कप्तान के नाम का भी ऐलान कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

BGT 2024 से पहले चोटिल हुए 3 खिलाड़ी

BGT 2024

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तीन 3 स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान और केएल राहुल चोटिल हो गए है. ऐसे में तीनो ही स्टार खिलाड़ियों के लिए पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में शामिल होने पर सवाल खड़ा हो गया है. जिसके बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इन 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर कुछ युवा भारतीय बल्लेबाज़ो को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकती है.

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में मौजूद कुछ भारतीय बल्लेबाज़ो के चोटिल होने के कारण सेलेक्शन कमेटी उनकी जगह पर साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

पर्थ टेस्ट मैच के लिए हो सकता है नए कप्तान और उप- कप्तान का ऐलान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) के पर्थ टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तानी करने का मौका दे सकती है वहीं उप- कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया की नई संभावित टीम स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, बाबा इंद्रजीत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6..’, ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बने रोहित शर्मा, कोहली के गढ़ में छुड़ाए कंगारुओं के छक्के, 222 मिनट की बैटिंग में जड़ा दोहरा शतक