Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ अपना पांचवा मैच खेल रही है। यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच साबित होगा, क्योंकि भारतीय टीम 1-2 से पीछे है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा। तो इस मैच में दोनो टीमें बाजी मारने की कोशिश करेगी। अगर भारतीय टीम ओवल मैच को अपने नाम ने करने में सफल रहती है तो टीम सफलतापूर्वक सीरीज को बराबरी पर समाप्त करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो टीम को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ सकता है।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि 3 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं वहीं ईशान किशन, मोहम्मद शमी और सरफराज खान को वापसी का मौका मिल सकता है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम-
02 अक्टूबर से भारत के दौरे पर रहेगी वेस्टइंडीज टीम
भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ टेस्ट सीरीज से WTC 2025-27 के नए सत्र की हुंकार भर दी है। यह WTC 2025-27 की पहली सीरीज है। जिसका परिणाम इस मैच के बाद तय हो जाएगा। लेकिन इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए इंडीज की टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी।
सीरीज का पहला मैच 2-6 अक्टूबर और दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमें आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ी थी।
ईशान-शमी-सरफ़राज़ की वापसी
उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में बीसीसीआई ईशान किशन, मोहम्मद शमी और सरफराज खान की वापसी करा सकती है। दरअसल यह तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। ईशान आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेलते नजर आए थे। वहीं सरफराज खान आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते दिखे थे उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल तो किया गया था लेकिन वह उसमें एक भी नहीं खेले थे। इसके अलावा शमी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब तीनो खिलाड़ियों की लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: धोनी के भतीजे के साथ सहवाग के भांजे को भी मौका, अय्यर कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उन खिलाड़ियों में करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा औरर ध्रुव जुरेल आते हैं। करुण नायर को बीसीसीआई ने 8 सालो के बाद एक बार फिर से अपनी काबीलियत दिखाने का मौका दिया था जिसमें वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। नायर ने इस सीरीज में अब तक 131 रन ही बनाए हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड सीरीज में काफी महंगे साबित रहे इस कारण उन्हें भी बाहर किया जा सकता है
IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 02-06 अक्तूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
दूसार टेस्ट- 10-14 अक्तूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी,जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। इसके लिए बोर्ड ने अब तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया है।