Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारतीय मूल के 3 खिलाड़ी, जिन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, तो अब खेल रहे बिग बैश लीग

Big Bash League

Big Bash League: क्रिकेट को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। क्रिकेट का क्रेज भारत में इतना है कि आज के युवा क्रिकेट में अपना करियर में बनाना चाहते हैं। कुछ का सपना सच हो पाता है और कुछ बस सपने ही देखते हैं।

जो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए नहीं खेलते हैं, वह भारत का दामन का छोड़ किसी और टीम के लिए खेलते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में 3 ऐसे खिालड़ी के बारे में बात करेंगे जो भारतीय मूल को होने के बावजूद वह भारत के लिए नहीं बल्कि बिग बैश (Big Bash League) के लिए खेलते हैं। तो आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में-

भारतीय मूल के 3 खिलाड़ी Big Bash League के लिए खेलते आ रहे नजर

तनवीर सांघा

भारतीय मूल के 3 खिलाड़ी, जिन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, तो अब खेल रहे बिग बैश लीग 1

तनवीर सांघा बिग बैश में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं। 23 साल के लेग स्पिनर तनवीर सांघा भारतीय मूल होने के होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। तनवीर के पिता जोगा सिंह पंजाब के मूल निवासी थे। तनवीर के पिता सिडनी में टेक्सि चलाते थे, जिसके बाद वह वहीं बस गए। बता दें तनवीर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल मुकाबले में भी खेला है। तनवीर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं।

जफर चौहान

बिग बैश के लिए खेलने वाले अगले भारतीय मूल के खिलाड़ी जफर अली चौहान हैं। जफर चौहान इस बिग बैश में सिडनी सिक्सर के लिए खेलते हैं। 22 साल के जफर चौहान इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। जफर चौहान भारतीय मूल के हैं हालांकि उनका जन्म मिड्डलसेक्स के कैमडेन में 2002 में हुआ था। वह भारत के लिए नहीं बल्कि इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। जफर ने बिग बैश में सिडनी सिक्सर के लिए 2 मैच में खेलते हुए 2 विकेट लिए थे। अभी जफर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

निखिल चौधरी

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश खेला जा रहा है, जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन टीमों भारतीय मूल के कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय मूल के अगले खिलाड़ी की बात की जाए तो उसमें गेंदबाज निखिल चौधरी का नाम है। भारतीय मूल के खिलाड़ी निखिल बिग बैश लीग में होबार्ट हेरिकेन्स टीम के लिए खेलते हैं। निखिल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 28 साल के निखिल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। निखिल पंजाब के मूल निवासी हैं, लेकिन इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान का हमलावर था बांग्लादेशी, वहां के ये 4 क्रिकेटर भी बन चुके क्रिमिनल, कोई बलत्कार, तो कोई मर्डर पर फंसा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!