दलीप ट्रॉफी में कोहराम मचा रहे मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी, लेकिन जय शाह से दुश्मनी के चलते नहीं मिल रहा मौका 1

जय शाह (Jay Shah): भारत का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) मौजूदा समय में खेला जा रहा है और इसमें टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो वहीं कई युवा खिलाड़ी भी इसमें खेल रहे हैं.

इसी कड़ी में इस इवेंट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तीन खिलाड़ी खेल रहे हैं और वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालाँकि, इसके बावजूद भी उन्हें BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया में मौका नहीं देने वाले हैं. यही नहीं उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और नहीं चुना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस के यह 3 खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में मचा रहे हैं कोहराम

तिलक वर्मा

दलीप ट्रॉफी में कोहराम मचा रहे मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी, लेकिन जय शाह से दुश्मनी के चलते नहीं मिल रहा मौका 2

मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए मध्य क्रम में मैच विनर बने हुए हैं. उन्होंने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें हाल के दौरों पर टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.

अब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ‘डी’ के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 193 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. हालाँकि, लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा है.

ईशान किशन

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने पिछले 3 फर्स्ट क्लास मैच में 2 शतक लगाए हैं. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.

Advertisment
Advertisment

किशन ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ‘सी’ के लिए खेलते हुए इंडिया ‘बी’ के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली. हालाँकि, जय शाह से अनबन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी टीम में नहीं चुना जा रहा है.

अंशुल कंबोज

घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब दलीप ट्रॉफी में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

दलीप ट्रॉफी में अंशुल इंडिया ‘सी’ के लिए खेल रहे हैं और इंडिया ‘बी’ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल प्राप्त किये हैं. इस दौरान उन्होंने 19.5 ओवर की गेंदबाजी की है और 52 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 6 मैदान ओवर भी डाले हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. 33 चौके 9 छक्के, श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए खेली 354 रन की बड़ी पारी