टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और भारतीय टीम फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और भारतीय समर्थकों में तो उत्साह देखने को बन रहा है।
लेकिन इस फाइनल मुकाबले के पहले टीम इंडिया (Team India) के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बात यह है कि, टीम के 3 खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं। भारतीय समर्थक अब यह सोच रहे हैं कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में कहीं फाइनल मुकाबला टीम इंडिया हार जाए।
फाइनल मुकाबले के पहले चोटिल हुए Team India के 3 खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बारे में यह खबर आई है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ये इंजर्ड हो गए थे। दरअसल बात यह है कि, जडेजा ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए अपने बाएं हाथ में एक बैंड पहने हुए नजर आए थे और इस बैंड को जब अंपायर ने उतारने के लिए कहा था तो काफी देर तक दोनों के बीच में बहस भी देखने को मिली थी। कहा जा रहा है कि, रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से ये अपनी हथेली में बैंड पहने हुए दिखाई दिए थे।
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या के बारे में यह खबर आई है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान ये लेग इंजरी का शिकार हो गए और इसके बाद इन्हें मेडिकल टीम की सहायता लेनी पड़ी थी। लेकिन बाद में इन्होंने बल्लेबाजी की थी। अभी तक मैनेजमेंट के द्वारा इनकी फिटनेस से जुड़ी हुई जानकारी साझा नहीं की गई है।
अक्षर पटेल
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान असंतुलित होकर मैदान में गिर गए थे। ये गर्दन के बल जमीन में गिरे थे और इसके बाद इन्हें फिजियो की सहायता लेनी पड़ी थी। मगर बाद में ये टीम इंडिया के लिए फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए थे और इन्होंने बल्लेबाजी भी की थी।
इसे भी पढ़ें – फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ चयन, वरुण चक्रवर्ती बाहर, अर्शदीप सिंह को मिली जगह