Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

3 खिलाड़ी जिन्हें किसी भी कीमत पर KKR के लिए खरीदना चाहेंगे शाहरूख खान, इनके लिए जरुर लगाएंगे ऊंची बोली

3 खिलाड़ी जिन्हें किसी भी कीमत पर KKR के लिए खरीदना चाहेंगे शाहरूख खान, इनके लिए जरुर लगाएंगे ऊंची बोली

3 Players KKR Likely To Target: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सभी की नजर तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर रहने वाली है। पिछले सीजन केकेआर का प्रदर्शन साधारण रहा था, इसी वजह से शाहरुख खान के मालिकाना हक़ वाली टीम ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया।

अब केकेआर (KKR) ऑक्शन में 64.3 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी, जो अन्य टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा है। ऐसे में शाहरुख खान की नजर कुछ खास खिलाड़ियों पर भी होगी, जिन्हें खरीदने में वो ऊंची बोली लगाने से भी नहीं पीछे हटेंगे।

KKR के लिए शाहरुख खान खरीद सकते हैं कुछ महंगे खिलाड़ी

3 खिलाड़ी जिन्हें किसी भी कीमत पर KKR के लिए खरीदना चाहेंगे शाहरूख खान, इनके लिए जरुर लगाएंगे ऊंची बोली

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 13 स्लॉट भरने रहेंगे, जिसमें से 6 विदेशी खिलाड़ियों के हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि टीम अपने सभी स्लॉट भरे लेकिन कुछ स्लॉट तो निश्चित रूप से भरने ही होंगे, ताकि पिछले सीजन की कमियों को दूर किया जा सके और एक जबरदस्त स्क्वाड तैयार हो।

इस वजह से शाहरुख खान कुछ बड़े खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करने से नहीं हिचकिचाएंगे और उन्हें महंगे दामों में खरीद सकते हैं। केकेआर (KKR) के सबसे बड़े मैच विनर में से एक आंद्रे रसेल भी अब टीम का साथ छोड़ चुके हैं, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट की भी तलाश करनी होगी।

हम इस लेख में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर (KKR) के मालिक शाहरुख खान ऊंची बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगे।

इन 3 खिलाड़ियों के लिए KKR के मालिक शाहरुख खान लगा सकते हैं ऊंची बोली

1. कैमरन ग्रीन

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पहला ही सेट धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नजर आने वाले हैं। ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ हैं और इस बार उन पर बंपर बोली लग सकती है। पेस ऑलराउंडर की हमेशा से ही ऑक्शन में मांग रही है और इस बार तो काफी टीमों को इसकी जरूरत है। मिनी ऑक्शन में पेस ऑलराउंडर के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं।

इसी वजह से कैमरन ग्रीन पर कई टीमें बोली लगा सकती हैं। ग्रीन पर शाहरुख खान की टीम केकेआर की भी नजर होगी, जो उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। केकेआर (KKR) को आंद्रे रसेल के रिप्लेसमेंट के रूप में ग्रीन फायदा पहुंचा सकते हैं और इसी वजह से शाहरुख खान उनको खरीदने के लिए ऊंची बोली लगाने से भी नहीं पीछे हटेंगे।

2. लियाम लिविंगस्टोन

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन का है, जो एक स्पिन ऑलराउंडर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने विकल्पों की कमी है और इसके लिए लिविंगस्टोन एक परफेक्ट पिक हो सकते हैं। लिविंगस्टोन के पास स्पिन गेंदबाजी की भी काबिलियत है और जरूरत पड़ने पर कुछ अच्छे ओवर डाल सकते हैं। इसी वजह से शाहरुख खान अपनी टीम में लिविंगस्टोन को लाने के लिए बड़ी कीमत खर्च कर सकते हैं।

3. पृथ्वी शॉ

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तूफानी ओपनर पृथ्वी शॉ को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन इस बार उन पर कई टीमों की नजर हो सकती है। शॉ का हालिया फॉर्म जबरदस्त है और उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है। केकेआर के लिए शॉ एक बढ़िया खरीद हो सकते हैं, क्योंकि टीम को एक ऐसे ओपनर की तलाश है, जो तेजी से रन बटोरने में माहिर हो और इस काम को शॉ बखूबी कर सकते हैं। इसी वजह से शाहरुख खान इस युवा खिलाड़ी के लिए ऊंची बोली लगा सकते हैं।

FAQs

KKR को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कितने स्लॉट भरने हैं?
13
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR कितनी पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी?
64.3 करोड़

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में हार के बाद उपकप्तान पर भड़ास निकालते दिखे सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर उठाए सवाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!