भारत
भारत

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे, लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक स्तर में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेलने का फैसला कर लेते हैं। मौजूदा समय में अमेरिका की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारत से की थी। लेकिन अब अमेरिका के लिए खेलते हुए इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का हो रहा है।

अमेरिका के लिए फेल हो रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी

भारत छोड़ अमेरिका से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए भी फ्लॉप हो रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता 1

मोनांक पटेल

गुजरात के लिए एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी मोनांक पटेल को जब भारतीय टीम में अपने लिए दरवाजे बंद दिखाई दिए तो इन्होंने अमेरिका का रुख किया। लेकिन अब अमेरिका के लिए भी ये प्रदर्शन करने में फेल हो रहे हैं और अब इनके संन्यास की मांग उठाई जा रही है। मोनांक पटेल ने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्डकप में टीम की कप्तानी की थी और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा रहा था।

समित पटेल

समित पटेल ने घरेलू स्तर में गुजरात और गोवा की टीम के लिए खेला है और डोमेस्टिक क्रिकेट में जब लगातार बेहतरीन खेल दिखाने के बाद इन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया तो फिर इन्होंने अमेरिका का रुख किया। अमेरिका के लिए इन्होंने अभी तक 12 ओडीआई और 2 टी20 मैच खेले हैं। पिछले कुछ समय से इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और अब इन्हें टीम से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

हरमीत सिंह

हरमीत सिंह ने डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई और त्रिपुरा की टीम के लिए खेला है और इस दौरान इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला है मगर जब टीम इंडिया में चयन के दरवाजे इन्हें बंद दिखाई दिए तो इन्होंने दूसरे देश से खेलने का फैसला किया। पिछले कुछ सालों से ये अमेरिका की टीम का हिस्सा हैं और अमेरिका के लिए अब इनका प्रदर्शन बेहद ही निंदनीय हो गया है। कहा जा रहा है कि, अब ये जल्द से जल्द अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान! केएल-कुलदीप बाहर, तो KKR के स्टार को मिला डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...