Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

3 खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू मैच में किया अच्छा प्रदर्शन, लेकिन फिर टीम इंडिया में नहीं मिला दोबारा मौका

3 खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू मैच में किया अच्छा प्रदर्शन, लेकिन फिर Team India में नहीं मिला दोबारा मौका

Team India: भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है। यहां हर गली-मोहल्ले में बच्चे और बड़े, आपको यह खेल खेलते हुए दिख जाएंगे। इसी वजह से यहां क्रिकेट में करियर बना पाना आसान नहीं है, क्योंकि स्पर्धा बहुत ज्यादा है। सभी का सपना एक दिन टीम इंडिया की जर्सी पहनने का होता है लेकिन इस मुकाम तक कुछ को ही सफलता मिल पाती है और जिन्हें सफलता मिलती है, उनके लिए जगह बरकरार रखना आसान नहीं होता।

ऐसा तमाम खिलाड़ियों के साथ हुआ है, जिन्हें डेब्यू का मौका तो टीम इंडिया (Team India) में मिला लेकिन फिर जगह गंवा दी। इस लेख में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें डेब्यू मैच में अच्छा करने के बावजूद दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला।

इन 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू में किया अच्छा लेकिन फिर टीम इंडिया (Team India) में नहीं मिला मौका

3 खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू मैच में किया अच्छा प्रदर्शन, लेकिन फिर Team India में नहीं मिला दोबारा मौका

1. फैज फजल

घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर फैज फजल का डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उनकी काफी लेट एंट्री हुई थी। साल 2016 में जब भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था, उस दौरान फैज भी स्क्वाड का हिस्सा थे। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका भी मिला और इसने एक बेहतरीन पारी खेली।

फैज फजल ने 61 गेंदों में 90.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद रहकर 55 रन बनाए और टीम इंडिया (Team India) की 10 विकेट से जीत में अहम भूमिका भी निभाई। फैज की पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। हालांकि, इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद फैज को आगे मौके नहीं मिले, क्योंकि उस समय शिखर धवन नियमित ओपनर थे। इसी वजह से फैज का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 1 मैच तक ही सीमित रह गया।

2. मयंक मारकंडे

आईपीएल के माध्यम से कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में कामयाब रहे। इसमें से एक नाम लेग स्पिनर मयंक मारकंडे का है। मारकंडे ने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए 15 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरने का काम किया था। इसके बाद, उन्हें भारत (Team India) के लिए खेलने को जल्द ही मौका मिला और वह 2019 में डेब्यू करने में कामयाब रहे।

मयंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में डेब्यू का मौका मिला। इस मुकाबले में मयंक ने एक भी विकेट नहीं चटकाया लेकिन 4 ओवर में सिर्फ 31 रन ही दिए। एक युवा स्पिनर के लिए ये आंकड़े खराब नहीं कहे जा सकते लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला।

3. कर्ण शर्मा

38 वर्षीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का करियर भी इंटरनेशनल लेवल पर सीमित ही रहा। इस गेंदबाज को 2014/15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में चुना गया था और एडिलेड में खेले गए पहले ही टेस्ट में डेब्यू का मौका भी मिला था। इस मैच में कर्ण शर्मा ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन यही उनके करियर का एकमात्र टेस्ट और आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। इसके बाद, उन्हें कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला।

FAQs

फैज फजल ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किस टीम के खिलाफ किया था?
जिम्बाब्वे
मयंक मारकंडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना T20I डेब्यू कब किया था?
24 फरवरी, 2019

यह भी पढ़ें: U19 एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय लड़कों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!