3 players who will get a place in the Champions Trophy 2025 team only because of Gambhir's recommendation

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है। बीसीसीआई 18 जनवरी को टीम का ऐलान कर सकती है और इस टीम में हेड कोच गौतम गंभीर के 3 पसंदीदा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में सिर्फ और सिर्फ गौतम गंभीर की सिफारिश के वजह से शामिल हो सकते हैं।

Champions Trophy की टीम में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी

Champions Trophy 2025

हर्षित राणा (Harshit Rana)

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अभी तक भारत के लिए एक भी वाइट बॉल मुकाबले नहीं खेले हैं। लेकिन उनका गौतम गंभीर के साथ काफी अच्छा रिश्ता है, जिस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम में चुने जा सकते हैं। हाल ही में वह गंभीर की कोचिंग में टेस्ट डेब्यू भी करते दिखाई दिए थे। यही नहीं बल्कि इस समय बुमराह के चोटिल होने की वजह से भी उनकी किस्मत चमक गई है।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन वह भी गंभीर के काफी खास हैं और गंभीर उन्हें काफी अच्छा मानते हैं। इस वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम में चुना जा सकता है। साथ ही वह इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे हैं। डोमेस्टिक के अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी करने के बाद काफी अच्छा किया है।

वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar)

भारत के स्टार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुन्दर ने अभी तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओर से नहीं खेला है। लेकिन वह गौतम गंभीर की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पहली बार खेलते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि गंभीर उन्हें बाकि अन्य स्पिनर्स से काफी अच्छा मानते हैं। उन्होंने वाशिंगटन सुन्दर को हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी आर अश्विन और रविंद्र जड़ेजा से पहले खिलाया था।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की इंग्लैंड टी20 सीरीज से छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, लगातार 3 शतक जड़ने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस