3 players whom coach Gautam Gambhir can give a chance in the Melbourne Test after Rohit Sharma's injury

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए हैं। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान घुटने पर चोट लगी है, जिसके वजह से वह चौथा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनके बाहर होने पर हेड कोच गौतम गंभीर किन-किन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करवा सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत

Indian test team

सरफराज खान

भारत के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान को अभी तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन रोहित शर्मा अगर मैच से पहले इंजरी से रिकवर नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह हेड कोच गौतम गंभीर सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं। सरफराज हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 150 रनों की दमदार पारी खेल कर आ रहे हैं।

ध्रुव जुरेल

इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल को भी रोहित शर्मा के जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ध्रुव को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। लेकिन उस दौरान वह कुछ खास का माल नहीं दिखा सके थे। मगर उससे पहले इंडिया ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उन्हें वापस से कंसीडर किया जा सकता है।

अभिमन्यु ईश्वरन

घरेलू क्रिकेट में बीते कई सालों से अपने बल्ले का दम दिखा रहे अभिमन्यु ईश्वरन की भी चौथे टेस्ट में से पहले किस्मत चमक सकती है और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दे सकते हैं, क्योंकि अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है और घरेलू क्रिकेट में अपनी अंतिम कई पारियों में वह शतक जड़कर आ रहे हैं। उनके फार्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें खिलाने का फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें: जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर होंगे ईश्वरन, कोहली-सरफराज, कुछ ऐसी होगी मेलर्बन टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI